बता दें कि विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया था. वहीं ब्रेकअप के बाद ये दोनों नच बलिये 9 और बिग बॉस 13 में साथ देखना को मिले. दोनों के बीच टॉम एंड जेरी जैसी फाइट होती थी, एक पल में रूठना और दूसरे ही पल में मान जाना.
जब मधुरिमा से इस बारे में हमने पूछा तो उन्होंने कहा, 'इनमें अब मैं क्या कहूं. मेरे फैंस ने हमारी जोड़ी बहुत पसंद की, बहुत प्यार भी दिया उन्होंने, लेकिन जो भगवान चाहते हैं वही होता है, हम तो बस पुतले हैं.'