संजय दत्त की पत्नी मान्यता 22 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन को उन्होंने अपने दोनों बच्चों संग सेलिब्रेट किया. मगर इस खुशी के मौके पर संजय दत्त उनके साथ नहीं हैं.
दरअसल, मान्यता दत्त बच्चों के साथ दुबई में हैं. वहीं संजय दत्त मुंबई में हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते कपल कई महीनों से एक-दूसरे से दूर है.
मान्यता दत्त ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. एक फोटो पर मान्यता ने लिखा भी कि वे संजय दत्त (डैडी दत्त) को मिस कर रही हैं.
मान्यता ने आधी रात को केक काटा और बच्चों संग इस पल को एंजॉय किया. व्हाइट कलर की ड्रेस में मान्यता गॉर्जियस लगीं.
इस फोटो में मान्यता के दोनों बच्चे उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. शहरान और इकरा दोनों ही बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं.
ये फोटो काफी फनी है. मान्यता ने कैप्शन में बताया कि उनके बेटे ने केक में लगी कैंडल में उनकी उम्र को 42 से 24 कर दिया.
मान्यता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. दूसरी तरफ संजय दत्त ने मान्यता को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्पेशल नोट लिखा है.
संजय ने खुलासा किया कि वे मान्यता को मॉम कहकर बुलाते हैं. संजय ने मान्यता संग अपनी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों की साथ में कई खूबसूरत फोटोज हैं.
संजय ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मॉम. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि मैं मान्यता को मॉम कहता हूं. मेरी जिंदगी में आने और इसे बेहद खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया.
''तुम शानदार हो और मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूं. काश मैं तुम्हारे और बच्चों के साथ वहां होता. लेकिन मुझे उम्मीद है कि तुम्हारा दिन उतना ही स्पेशल जाए जितनी तुम मेरे लिए स्पेशल हो.''