सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करने वाला ये सेलिब्रिटी कोई और नहीं सूफी सिंगर हंसराज हंस हैं. हंसराज हंस को भारतीय जनता पार्टी ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया था. हंसराज हंस ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार को 5 लाख 53 हजार 897 मतों के अंतर से हराया.
सेलिब्रिटीज की हार जीत में ये सबसे बड़ा अंतर है. बता दें कि गोरखपुर में रविकिशन ने 3 लाख 1 हजार 664 मतों से, हेमा मालिनी ने 2 लाख 93 हजार 471 मतों से जबकि सनी देओल ने 82 हजार 459 मतों से जीत हासिल की.
2 अप्रैल 1962 को पंजाब में जालंधर के शफीपुर गांव में जन्मे हंस राज हंस लोकसभा पंजाबी फोक सॉन्ग और सूफी संगीत के माहिर हैं. हंस राज ने उस्ताद पूरण शाहकोटि साहिब से काफी कम उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर चरणजीत आहूजा से भी संगीत सीखा और पंजाबी फोक सॉन्ग गाना शुरू किया.