सर्कस-फौजी
लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल पर शाहरुख खान की पॉपुलर टीवी सीरीज सर्कस का भी प्रसारण किया जा रहा है. किंग खान के फैंस इस शो को रात 8 बजे देख सकते हैं. इसी के साथ शाहरुख खान का एक और टीवी शो फौजी भी री-टेलीकास्ट हो रहा है. बता दें, शाहरुख खान ने फौजी से टीवी डेब्यू किया था.