फिल्म 'कमांडो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विद्युत जमवाल का आज जन्मदिन है. विद्युत हाल ही में फिल्म 'बुलेट राजा' में भी अहम रोल में नजर आए थे.
फिल्म 'कमांडो' में विद्दुत रफ एंड टफ लुक में नजर आए थे. विद्युत का जन्म 10 दिसंबर 1980 को एक आर्मी ऑफिसर के घर हुआ, जिसके चलते उन्हें देश के कई हिस्सों में वक्त बिताने का मौका मिला.
विद्युत एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में एक्सपर्ट भी हैं. महज 3 साल की उम्र से विद्युत मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं.
विद्युत ने मार्शल आर्ट्स में डिग्री भी हासिल की, जिसके चलते उन्होंने करीब 25 देशों में लाइव मार्शल आर्ट्स के शो भी किए.
उनके स्टंट देखकर मौके पर मौजूद लोग हैरत में रह जाते हैं.
विद्युत फिल्मों में सभी स्टंट खुद करते हैं और बिना किसी मदद के .
ऐक्शन के अलावा विद्दुत डांस भी बहुत बेहतरीन करते हैं.
विद्युत 2008 में फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए मुंबई आ गए थे. हिन्दी फिल्मों से पहले विद्दुत ने कई तमिल और तेलुगू फिल्में भी कीं.
विद्युत को इस साल जी सिने अवॉर्ड के 'उम्मीद का नया चहरा' अवॉर्ड से नवाजा गया.