बॉलीवुड और रंगमंच के दिग्गज एक्टर शशि कपूर का सोमवार को लंबी बीमारी के
बाद मुंबई में निधन हो गया. मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ शशि कपूर का
सांताक्रूज में अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए उनके तीनों भतीजे यानि राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर मौजूद रहे. ऋषि निधन के वक्त दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जब उन्हें खबर मिली तो वह रातोंरात भागकर मुंबई पहुंचे. कपूर परिवार के लगभग सभी रिश्तेदार शशि की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. (फोटो : चाचा को अंतिम विदाई देने के लिए राजीव कपूर और रणधीर कपूर भी आए)
शशि लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. परिवार में दो बेटे और एक बेटी है.
पत्नी जेनिफर का पहले ही निधन हो चुका है. शशि के एक बेटे कुणाल पृथ्वी
थियेटर का काम संभालते हैं जबकि दूसरे बेटे करण मशहूर फोटोग्राफर हैं.
शशि की बेटी संजना थियेटर सिखाने का काम करती हैं. (फोटो: शशि की ये फोटो अंतिम संस्कार से ठीक पहले की है)
शशि कपूर के पार्थिव शरीर को मंगलवार सुबह 10.30 बजे एक एम्बुलेंस के जरिए उनके घर 'जानकी कुटीर' लाया गया. अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर तक उनका शव पृथ्वी थियेटर में भी रखा गया था. शशि का पार्थिव तिरंगे में लपेटकर श्मशान गृह तक पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. करीब 11.45 बजे शशि का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के श्मशान गृह पहुंचा. उनके बेटे कुणाल-करण और बेटी संजना के साथ कपूर भतीजे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर समेत परिवार के लोग और रिश्तेदार मौजूद थे. (फोटो: रणबीर कपूर भी पूरे वक्त दादा की अंतिम विदाई के लिए मौजूद रहे)
शशि कपूर का शव जब श्मशान पहुंचा वहां मौजूद मुंबई पुलिस ने पारंपरिक तरीके से पार्थिव शरीर से तिरंगे को अलग किया. इसके बाद पुलिस की एक टुकड़ी ने तीन राउंड फायरिंग कर आख़िरी सलामी दी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक मिनट का मौन कर शशि को श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम संस्कार के वक्त बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में शशि के प्रशंसक डटे थे. (फोटो: अपने को स्टार को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन भी पहुंचे. शशि के निधन से वो काफी दुखी थे)
अंतिम विदाई देने आए ये सेलिब्रिटीज
शशि कपूर को अंतिम विदाई देने वालों में प्रमुख रूप से अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्याम बेनेगल, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी, हंसल मेहता, नंदिता दास, लारा दत्ता, महेश भट्ट, रामदास आठवले, जावेद अख्तर, सलीम खान, संजय दत्त, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, आमिर खान, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, पूनम ढिल्लो, शक्ति कपूर, देव मुखर्जी, सचिन पिलगांवकर, सीमा पहवा, सुप्रिया पाठक, सुरेश ओबेरॉय और कई दूसरे सितारे मौजूद रहे. (फोटो : संजय दत्त और अनिल कपूर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे)
राजकीय सम्मान के साथ सीनियर एक्टर शशि कपूर का दोपहर सांताक्रूज में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शशि कपूर 70 और 80 के दशक के मशहूर रोमांटिक स्टार थे. वो 79 वर्ष के थे. (फोटो : शाहरुख खान भी शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे)
रत्ना पाठक के साथ नसीरुद्दीन शाह भी शशि के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
सभी फोटो : योगेन शाह