बॉलीवुड में इस समय सबसे क्यूट सेलिब्रेटी किड की लिस्ट में तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर है. तैमूर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. जब भी तैमूर कैमरे के सामने आता है नेट पर फैंस उसकी फोटोज देखकर खुश हुए बिना रह नहीं पाते. कैमरा फ्रीक तैमूर कर कई क्यूट फोटोज के पीछे मीडिया का नहीं बल्कि उनके फूफा जी की नजरों का कमाल है. जी हां, कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया.
स्पॉटबाय की एक खबर के मुताबिक कुणाल का कहना है कि नेट पर तैमूर की जितनी भी क्यूट फोटोज वायरल होती हैं उसके पीछे की फनी बात ये है कि वो ज्यादातर फोटो मेरी क्लिक की हुई होती हैं. लेकिन इस बारे में कोई नहीं जानता.
28 सितंबर को जन्मीं इयाना के पैरेंटस बने सोहा और कुणाल ने हाल में बेटी की एक फोटो पोस्ट की है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फोटो में बेटी के साथ
कुणाल टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं.
फोटो फ्रीक तैमूर को खाने का भी बहुत शौक है और उसे भारतीय मिठाइयां बहुत पसंद हैं.
हाल ही में बुआ सोहा के बर्थ डे पर पापा सैफ के साथ कैजुअल लुक में तैमूर का कूल लुक खूब वायरल हुआ था.
तैमूर की इन मस्ता वाली अदाओं पर किसे प्यार नहीं आएगा. फोटोज के शौकीन तैमूर की हरकतें उसे अभी से सुपरस्टार बना रही हैं.
ब्लैक पठानी सूट में तैमूर का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
इस सफेद कुर्त्ता-पायजामा में तैमूर किसी का भी दिल चुरा सकता है.