टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या के भाई क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने 27 दिसंबर को पंखुड़ी शर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं. मुंबई में विराट-अनुष्का की रिसेप्शन पार्टी के थी बाद हुई इस शादी की काफी चर्चाएं हैं. दरअसल, पांड्या की शादी में कारोबार जगत के सबसे बड़े परिवार में से एक अंबानी परिवार भी शामिल हुआ. कई और सेलिब्रिटीज मेहमान बनकर शादी में शामिल होने पहुंचे.
मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलने वाले क्रुणाल ने शादी का वेन्यू मुंबई के जुहू स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल को चुना था.
क्रुणाल के शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में आई हैं. क्रुणाल भाई हार्दिक पांड्या के साथ बुलेट पर बारात लेकर पहुंचे थे. हार्दिक बुलेट चला रहे थे और क्रुणाल बुलेट से जुड़ी बग्गी में बैठे थे.
शादी में परिवार वालों के अलावा क्रिकेट जगत के लोग भी शामिल हुए.
विराट के रिसेप्शन के बाद अमिताभ बच्चन क्रुणाल की शादी में भी शामिल हुए.
शादी में इरफान पठान ने ब्लैक सूट में एंट्री ली .
मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम भी ग्रे साड़ी में नजर आईं.
पांड्या की शादी का सबसे बड़ा आकर्षण अंबानी परिवार रहा. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का स्वागत करते हार्दिक पांड्या.
मुकेश, नीता अंबानी के साथ उनके बेटे आकाश और बेटी ईशा अंबानी भी नजर आईं.
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी पारंपरिक पहनावे में क्रुणाल की शादी में नजर आए.
मुकेश अंबानी का स्वागत करते हुए हार्दिक पांड्या.
मुकेश अंबानी, नीता अंबानी आकाश और ईशा के साथ हार्दिक पांड्या.