जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों बास्केटबॉल प्लेयर इबान हेम्स को डेट कर रही हैं. दोनों ने दुबई के बीच पर रोमांटिक वॉक करते हुए तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
कृष्णा श्रॉफ अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. कृष्णा ने बिकनी में तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो में दोनों ने एक दूसरे के हाथ में हाथ डाल रखा है. उनके साथ तस्वीरों में इबान हेम्स हैं.
कृष्णा श्रॉफ ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, #blessedwiththebest. कृष्णा श्रॉफ अपने रिलेशनशिप के बारे में पहले भी कई प्लेटफॉर्म पर कह चुकी हैं. अपने एक पोस्ट में इबान ने कृष्णा को wifey भी लिखा था.
कृष्णा और इबान को डेटिंग करते हुए 4 महीने हो चुके हैं. इबान और टाइगर श्रॉफ 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. इबान को लंबे समय तक ये ही नहीं पता था कि टाइगर की कोई बहन भी है. दोनों पहली बार सोहो हाउस में मिले थे.
फोटो में कृष्णा और उनके बॉयफ्रेंड के बीच स्पेशल केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखते ही बनती है. कृष्णा ने बॉयफ्रेंड संग अपनी रोमांटिक फोटो को रोमांटिक कैप्शन के साथ शेयर किया है.
कृष्णा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब कृष्णा ने बॉयफ्रेंड संग बिल्कुल अलग तस्वीरें शेयर की हैं. कृष्णा ने बताया था कि उन्हें सबसे पहले इबान ने मैसेज किया था. इसके बाद दोनों के बीच बातें शुरू हुई थीं.