करीना कपूर ने सैफ अली खान संग 5 साल रिलेशन में रहने के बाद 2012 में शादी की थी. दोनों की शादी को प्राइवेट रखा गया था. करीना, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी 1991 में अमृता सिंह के साथ हुई थी. दोनों का रिश्ता 2004 में टूट गया.
तलाक के बाद सैफ-अमृता के रिश्ते कैसे थे इस पर कई बार खबरें आईं. लेकिन करीना और अमृता ने एक-दूसरे के बारे कभी कोई टिप्पणी नहीं की. पहली बार करण जौहर के चैट शो में करीना ने सैफ संग शादी और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह संग अपने रिलेशन को लेकर बयान दिया है.
कॉफ़ी विद करण करण में करीना से करण जौहर ने पूछा कि सैफ की पहली शादी और दो बच्चों को लेकर क्या वो कभी परेशान नहीं हुईं? करीना ने कहा, "सैफ ने मुझे पहले ही कह दिया था मेरे दो बच्चे मेरा परिवार हैं. वो हमेशा मेरे साथ रहेंगे. हमेशा जिंदगी में मेरे लिए वो बहुत मायने रखते हैं."
करीना ने कहा, "जब सैफ ने मुझसे ये बात कही तो मेरा जवाब बस इतना था कि मैं तुमसे प्यार करती हूं. मैं अपनी जिंदगी तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं. मैं तब भी उसके प्यार में पागल थी और आज भी हूं."
करीना कपूर ने अमृता संग रिलेशन पर बताया, "मेरे अंदर अमृता को लेकर बहुत सम्मान है. हम कभी मिले नहीं. मेरी सैफ से मुलाकात दोनों के तलाक हो जाने के कई सालों बाद हुई थी."
करीना ने सैफ संग अपने रिलेशन के बारे में कई खुलासे किए. करीना ने बताया, "सैफ ने मुझे ग्रीस में टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रपोज किया था. उस वक्त हम छलिया-छलिया गाने की शूटिंग कर रहे थे."
करीना ने कहा, "छलिया-छलिया गाना मेरा था, इसलिए सैफ शूटिंग से दूर ही थे. लेकिन एक दिन वो सुबह उठे और मुझसे कहा, चलो शादी करते हैं. हम चर्च चलते हैं और अभी शादी कर लेते हैं." करीना ने कहा, "ये सुनकर मेरा जवाब था, तुम पागल तो नहीं हो गए. सैफ ने कहा, मुझे किसी की परवाह नहीं. मैं तुम्हारे साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं. उस वक्त मुझे लगा हां यही वो है."
बता दें करीना कपूर के सैफ अली खान के दोनों बच्चों संग रिलेशन काफी अच्छे हैं. सारा अली खान ने कई बार इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि करीना उनकी फेवरेट पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. मैं तो करीना को देखकर ही बड़ी हुई हूं.