पब्लिक अपीयरेंस की बात हो या उनके डेब्यू प्रोजेक्ट की, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अच्छी तरह जानती हैं कि लोगों का ध्यान कैसे आकर्षित करना है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.
पलक ने इन तस्वीरों में ब्लैक आउटफिट लिया है. कैप्शन में पलक ने लिखा- ये होता है जब मैं अपने वंश को एन्जॉय करती हूं.
बता दें कि पलक ने अब तक अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अभी से एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
पलक श्वेता के पहले पति राजा चौधरी से हुई थीं. उनका जन्म 8 अक्टूबर 2000 में हुआ था. श्वेता ने राजा से साल 1998 में शादी की थी और साल 2007 में दोनों ने तलाक ले लिया.
उनकी शादी बिगड़ने के बाद श्वेता कुछ वक्त सिंगल रहीं और फिर अभिनव कोहली से शादी कर ली. पिछले 3 साल से वह अभिनव के साथ हैं और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रेयांश है.
श्वेता की बेटी पलक के जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू करने की खबरें चर्चा में हैं. सूत्रों के मुताबिक वह जल्द ही छोटे पर्दे पर किसी धारावाहिक में काम करती नजर आ सकती हैं.