'पीपल' मैगजीन की ओर से 'वल्र्डज मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन' 2015 का खिताब जीतने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस सैंड्रा बुलॉक के जन्मदिन पर जानें इस शानदार अदाकारा के बारे में कुछ खास बातें.
26 जुलाई को जन्मी सैंड्रा हॉलीवुड की हाइली पेड एक्ट्रेसिस में से एक हैं.
फिल्म 'द ब्लाइंड साइड' में उनके किरदार के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है और उन्हें उनके
बेहतरीन अभिनय के लिए ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड में कई नॉमिनेशन मिल चुके हैं.
'पीपल' मैगजीन की और से सैंड्रा को साल 2015 की दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से सम्मानित किया गया है.
सैंड्रा ने अपनी फिटनेस का राज ग्रीन जूस और वर्कआउट बताया.
जब खूबसूरत सैंड्रा से उनके चेहरे पर झुर्रियां के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था कि मैं बूढ़ी नहीं हूं मैं खूब हंसती हूं और खुश
रहती हूं इसलिए मेरे चेहरे पर झुर्रिर्यां नजर आती हैं.
जॉर्ज क्लूनी के साथ सैंड्रा फिल्म 'ग्रैविटी' में नजर आईं थी. इस फिल्म के लिएए सैंड्रा को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिली.
सैंड्रा 'फोर्टीज' फिल्म नाम की प्रोडक्शन कंपनी की फांउडर भी हैं.
50 साल की सैंड्रा एक बेटे की मां भी है. उनके बेटे का नाम लुईस बुलॉक