खतरों के खिलाड़ी 10 अगस्त महीने में एक फिर शुरू होने जा रहा है. इसी के साथ ये चर्चा भी जोरों पर है कि खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के तौर पर कौन कौन से सेलेब्स होंगे. इस लिस्ट को पूरी तरह से सीक्रेट रखा गया है. लेकिन जैसे-जैसे बुल्गेरिया में होने वाले शो की शूट के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे रियलिटी शो में कंटेस्टेंट को लेकर ये राज खुलता जा रहा है.
स्पॉटबॉय ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में स्पॉटबाय ने 10 सेलेब्स के नाम का खुलासा करने का दावा किया है.
टीवी
के सुपरस्टार करण पटेल का नाम लंबे वक्त से चर्चा में है कि वो खतरों के
खिलाड़ी में नजर आएंगे. उनके नाम पर मुहर लग चुकी है. इन दिनों वो अपने शो
ये है मोहब्बतें से भी गायब चल रहे हैं, जिसकी वजह खतरों के खिलाड़ी में
जाना है.
नागिन में अदा खान को फैंस ने काफी पसंद किया था. अब अदा खान खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने जा रही हैं.
टीवी एंकर, एक्टर बलराज इस बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा लेने जा रहे हैं.
मराठी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अमृता खनविलकर खतरों की खिलाड़ी में स्टंट करती नजर आएंगी.
छोटे
पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इस बार खतरों के खिलाड़ी में
शामिल होंगी. करिश्मा सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चा
में रहती हैं. खतरों के खिलाड़ी में भी करिश्मा का ग्लैमर देखने को
मिलेगा.
बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर धर्मेश पहली बार किसी रियलिटी शो में नजर आने जा रहे हैं. हालांकि धर्मेश ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
मशहूर आरजे मलिश्का भी इस बार खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बन सकती हैं.
भोजपुरी फिल्मों की स्टार रानी चटर्जी भी इस बार शो का हिस्सा बनने जा रही हैं.
टीवी एक्टर शिविन नारंग खतरों के खिलाड़ी में नजर आने वाले हैं. शिविन को शो 'एक वीर की अरदास- वीरा' के लिए जाना जाता है.
स्वरागिनी सीरियल की रागिनी के बाद शो पहरेदार पिया की में नजर आईं तेजस्वी प्रकाश खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने जा रही हैं.