scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब

ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 1/7
KBC एक महीने से भी कम समय में TRP की रेस में बाकी सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ चुका है. इसके हर एपिसोड में एक नई कहानी और कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. मगर 29 तारीख को आए एपिसोड में एक नया मोड़ आया. दरअसल इस एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे थे मुंबई के तर्पण व्यास, जो पेशे से पॉलिटिकल एनालिस्ट हैं. वो यहां से दस हजार रुपये जीतकर गए. इस दौरान उन्होंने आईएएस की तैयारी कराने वाले दो लोगों से मदद ली, जिसका उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ. आपको बताते हैं क्या थे वो सवाल और किस तरह कंफ्यूज हो गए तर्पण व्यास.
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 2/7
तर्पण ने शो की शुरुआत में कहा था कि वो सभी सवालों का जवाब आराम से बिना जल्दबाजी किए सोच समझकर देंगे. शुरुआत में पूछे गए तीन बेहद आसान सवालों का जवाब भी उन्होंने काफी सोचते-समझते हुए दिया.
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 3/7
जब उनके सामने आया चौथा सवाल, तब वो अटक गए. सवाल खेल से जुड़ा था. उनसे पूछा गया इनमें से किस खेल की यूनिफॉर्म में शॉर्ट्स का इस्तेमाल नहीं होता. ऑप्शन थे- कराटे, हॉकी, बॉक्सिंग, फुटबॉल.
Advertisement
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 4/7
इसका जवाब उन्होंने ऑडियंस पोल की मदद से दिया. सही जवाब था कराटे. फिर पांचवें सवाल का सही जवाब देकर वो जीत गए 10, 000 रुपये.
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 5/7
इसके बाद वो 6वें सवाल पर फिर कन्फयूज हो गए. उनसे पूछा गया कि हिंदू पौराणिक तत्वों के अनुसार पांच मूल तत्व कौन से हैं? इसके लिए उन्होंने  50-50 लाइफलाइन ली. इसका सही जवाब था- आकाश.
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 6/7
आठवें सवाल  में पूछा गया कि दक्षिण भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है, इस पर भी वह कोई जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने लाइफलाइन ली.
ये पॉलिटिकल एनालिस्ट भी नहीं दे पाए KBC के सवालों का जवाब
  • 7/7
इसमें उन्होंने आईएएस की कोचिंग देने वाले अपने दोस्त संदीप मनुधने से वीडियो कॉल की. हैरानी की बात ये रही कि वो भी इसका जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद उन्होंने जोड़ीदार लाइफलाइन ली. उन्होंने आईएएस की तैयारी करने वाले अपने साथ आए दोस्त को बुलाया. वो भी तमिलनाडु और कर्नाटक में कंफ्यूज नजर आए. दोनों ने मिलकर जवाब दिया-तमिलनाडु. ये जवाब गलत था. सही जवाब था कर्नाटक.
Advertisement
Advertisement