scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट

कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 1/6
टीवी शो कवच 2 में नजर आ रहीं एक्ट्रेस दीपिका सिंह को खूब पसंद किया जा रहा है. ''दिया और बाती हम'' में संध्या बींदणी के दमदार रोल में दिखने के बाद दीपिका सिंह ने सुपरनैचुरल शो की ओर रुख किया है. कहना गलत नहीं होगा कि शादी के बाद टीवी पर दीपिका सिंह का कमबैक हिट साबित हुआ है.
कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 2/6

शो में शुरुआत से ही दीपिका सिंह की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. महाराष्ट्रियन रीति रिवाज से सभी फंक्शन आयोजित किए गए हैं. प्री-वेडिंग सेरेमनी में दीपिका को पारंपरिक महाराष्ट्रियन आउटफिट और ज्वैलरी में देखा गया.
कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 3/6

दुल्हन के गेटअप में लाल लहंगे में दीपिका की जितनी तारीफ की जाए कम है. दीपिका के ब्राइडल लुक को कुंदन ज्वैलरी कॉम्पलिमेंट कर रही है.

Advertisement
कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 4/6
टीवी शो कवच 2 में दीपिका के अपोजिट नमिक पॉल हैं. दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 5/6
दीपिका ने हाल ही में वेब सीरीज हलाला में डिजिटल डेब्यू किया. वेब शो ट्रिपल तलाक पर बेस्ड है. दीपिका सिंह कुकिंग शो किचन चैम्पियन में भी नजर आई थीं.
कवच 2 में दीपिका सिंह का ब्राइडल अवतार, प्री-वेडिंग लुक भी रहे हिट
  • 6/6
दीपिका को टीवी शो ''दिया और बाती हम'' से घर घर में पॉपुलैरिटी मिली. शो में उन्होंने संध्या राठौड़ का रोल अदा किया था. उनके अपोजिट अनस राशिद थे. 

PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement