scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब

KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 1/6
सोनी टीवी का शो कौन बनेगा करोड़पति-9 आजकल दर्शकों की पहली पंसद बना हुआ है. शो जबसे ऑन-एयर हुआ है BARC रेटिंग में टॉप पर छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन के इस शो को सीजन-9 का पहला करोड़पति मिल गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार 1 करोड़ तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई हैं. हालांकि वह 7 करोड़ के जैकपॉट वाले सवाल का जवाब नहीं दे पाई और उन्होंने शो क्विट कर दिया. लेकिन जिस सूझ-बूझ के साथ वह 1 करोड़ तक पहुंचीं वह भी काबिलेतारीफ है. हालांकि प्रोमो या खबरों में 7 करोड़ के सवाल का खुलासा नहीं हो पाया है.
KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 2/6
अनामिका के 1 करोड़ जीतने पर बिग बी की भी खुशी का ठिकाना ना था. वह यह कहते हुए उछल पड़े कि आप बन गई हैं इस सीजन की पहली करोड़पति. वाकई में यह सीन देखने लायक था.
KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 3/6
जब अनामिका 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचीं तो उनके पास कोई लाइफलाइन नहीं थी. इस दौरान अनामिका की मां रोने लगीं, क्योंकि बिना लाइफलाइन के उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वह रिस्क लें. हालांकि अनामिका ने रिस्क लिया और वह 1 करोड़ की धनराशि जीत गईं. यह एपिसोड अक्टूबर में ऑनएयर होगा.
Advertisement
KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 4/6
बता दें, इस एपिसोड में बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु भी नजर आएंगी. जिसकी जानकारी कुछ दिन पहले होस्ट अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो पोस्ट शेयर कर दी थी.

KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 5/6
1 करोड़ जीतने वाली अनामिका जमशेदपुर की रहने वाली हैं. वह शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. अनामिका सोशल वर्कर हैं जो कि 'फेथ इन इंडिया' नाम से NGO चलाती हैं. करोड़पति बनने के बाद उन्होंने कहा, वह ये पैसा अपने NGO पर खर्च करेंगी ताकि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके.
KBC-9 की पहली करोड़पति, नहीं दे पाईं 7 करोड़ के सवाल का जवाब
  • 6/6
अनामिका से पहले बिरेश चौधरी इस सीजन के पहले करोड़पति बनते बनते रह गए थे. वह 1 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने 50 लाख जीतकर ही खेल छोड़ दिया था.
Advertisement
Advertisement