कटरीना कैफ इस समय दोहरा जश्न मना रही हैं. एक तो नए साल का और दूसरा अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है को बॉक्स आफिस पर मिली बड़ी सफलता का. उनकी फिल्म कमाई के मामले में 200 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई है. ये 2017 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी है.
कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू ईयर हॉलिडे की तस्वीर शेयर की है. इसमें वे बीच जैसी जगह पर व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं.
ये पूरा सप्ताह कटरीना के लिए खुशियां भरा रहा. पिछले दिनों उन्होंने अपनी बहनों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. उनकी बहन इसाबेल ब्रिटिश फिल्म एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
कटरीना ने कुछ दिन पहले अपनी नानी के साथ तस्वीर शेयर की थी. कटरीना की मां सुजैन ब्रिटिश लॉयर और चैरिटी वर्कर हैं.
एक तस्वीर में कटरीना अपनी बहनों के साथ नजर आईं. कटरीना की छह बहनें हैं. तीन उनसे बड़ी और तीन छोटीं.