scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 1/8
घर-घर में अनुराग बसु के नाम से मशहूर एक्टर सिजेन खान आज ग्लैमर और फिल्मी दुनिया से गायब हो चुके हैं. मूल रूप से पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले सिजेन खान आज भारत छोड़कर वापस पाकिस्तान में बस चुके हैं. वे यहां अपनी एक्ट‍िंग करियर को अलविदा कह चुके हैं. आज भले ही सिल्वर स्क्रीन पर उनका चेहरा नजर नहीं आता है लेकिन कसौटी के अनुराग का नाम लेते ही सबसे पहला ख्याल उन्हीं के चेहरे का आता है. आज 28 दिसंबर को उनका जन्मदिन है. आइए उनके जन्मदिन पर जानें सिजेन खान की कुछ दिलचस्प बातें.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 2/8
सिजेन के पिता रईस खान पाकिस्तान के मशहूर सितार वादक हैं. उनकी मां तसनीम खान इंटीरियर डिजाइनर हैं. मजेदार बात ये है कि पाकिस्तान के निवासी होने के बावजूद सिजेन का जन्म भारत में हुआ. सिजेन का जन्म मुंबई में हुआ था.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 3/8
सिजेन का नाम फेमस फ्रेंच पेंटर पॉल सिजेन के नाम पर रखा गया है. उन्होंने नासिक के देओलाली स्थित बार्नस स्कूल से प्राइमरी और सेकेंडरी की पढ़ाई की और फिर बांद्रा के एमएमके कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर डिग्री हासिल की.  

Advertisement
पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 4/8
एक्ट‍िंग करियर की बात करें तो सिजेन ने 1997 में सीरियल हसरतें से टीवी डेब्यू किया. इसके बाद पलछिन, कलीरें, दुश्मन, आप-बीती में नजर आए. फिर सन् 2001 में कसौटी जिंदगी की में एकता कपूर ने उन्हें ब्रेक दिया. यह उनके करियर का टर्न‍िंग प्वॉइंट साबित हुआ.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 5/8
2007 तक कसौटी में काम करने के बाद उन्होंने दो सीरियल्स और की. 2001 से 2007 के बीच वे कुछ और सीरियल्स में भी नजर आए. क्या हादसा क्या हकीकत, हम 2 हैं ना, पिया के घर जाना है, एक लड़की अनजानी सी और सीता और गीता में वे एक्ट‍िंग स्क‍िल्स दिखा चुके हैं. सिजेन ने कई पाकिस्तानी सीरियल्स  में भी उम्दा एक्ट‍िंग की है.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 6/8
सिजेन के टीवी में नजर नहीं आने के कारण कई बार फैंस परेशान भी हो चुके हैं. बहुत पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिजेन ने कहा था कि कसौटी में उनके रोल को दर्शकों ने ना केवल भारत में बल्क‍ि पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया गया था. उन्हें रियलिटी शोज के लिए ऑफर्स भी मिले लेकिन वे डेली सोप्स करने में ज्यादा कंफर्टेबल हैं.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 7/8
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने एक इंटरव्यू में कसौटी के रीबूट पर रिएक्ट किया था. सिजेन ने कहा- वो सीरियल जिससे मुझे लोकप्रियता और कामयाबी मिली मैं उसे कैसे भूल सकता हूं. इस पुराने हिट को रीबूट करने का आइडिया ताजा और शानदार है.

पाकिस्तान से ताल्लुक रखता है घर-घर में मशहूर कसौटी का अनुराग?
  • 8/8
उन्होंने यह भी बताया था कि वे अपने को-स्टार्स श्वेता तिवारी और उर्वशी ढ़ोलकिया से तो नहीं लेकिन दीपक का‍जिर और अंकुर नय्यर से संपर्क में हैं.


Advertisement
Advertisement