भले ही टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने छोटे पर्दे की दुनिया से दूरी बनाई हुई है मगर सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस मालदीव छुट्टियों पर गई हुई हैं और वहां से तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
रोशनी चोपड़ा ब्लू कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये बोल्ड लुक चर्चा में है. इसके अलावा उन्होंने कई सारी आकर्षक फोटोज शेयर की हैं.
तस्वीरों में उनकी फिटनेस भी देखने लायक है. बता दें कि एक्ट्रेस 40 के करीब हैं और दो बच्चों की मां भी हैं. मगर अपनी स्लिम बॉडी की वजह से वे किसी 25 साल की एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं
रोशनी चोपड़ा मालदीव में वेकेशन का आनंद उठा रही हैं और काम से दूर रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की मोनोकॉनी पहनी हुई है.
इसमें कोई दोराय नहीं है कि रोशिनी की तस्वीरें काफी आकर्षक हैं. उनकी तस्वीरों पर प्रशंसकों के प्यार भरे कमेंट भी आ रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रोशनी चोपड़ा ने कसम से सीरियल में काम कर के सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने साल 2006 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. सीरियल में रोशनी चोपड़ा पिया के किरदार में नजर आई थीं.