scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश

करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 1/7
करिश्मा कपूर का बॉलीवुड करियर बेहतरीन रहा है. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं. लेकिन जैसी सफलता उन्हें अपने करियर में मिली वैसा ही स्वाद वो  निजी जिंदगी में नहीं चख पाईं. उनकी 2016 में संजय कपूर के साथ शादी टूट गई थी. दोनों ने तलाक ले लिया  था. उसके बाद संजय ने प्रिया सचदेव से शादी रचा ली थी. अब दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन लगता है संजय और करिश्मा के बीच रिश्ते जरूर खराब हुए  हैं, लेकिन प्रिया की करिश्मा के बच्चों के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग है.
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 2/7
करिश्मा के बेटे कियान के बर्थडे पर कई लोगों ने उन्हें विश किया है. लेकिन सभी का ध्यान खींचा है प्रिया सचदेव ने जो उनकी सौतेली मां हैं. प्रिया ने कियान के बर्थडे पर उनके के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. प्रिया लिखती हैं- हैपी बर्थडे कियान, मैं उम्मीद करती हूं तुम्हारा बर्थडे बेहतरीन रहे. ये तुम्हारी और तुम्हारे छोटे भाई Azarius की स्पेशल फोटो है. वो बहुत खुशकिस्मत है कि उसे तुम्हारा जैसा बड़ा भाई मिला है'.
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 3/7
अब प्रिया की बॉन्डिंग सिर्फ कियान तक सीमित नहीं है. कुछ दिन पहले प्रिया ने करिश्मा की बेटी समायरा कपूर को बर्थडे विश किया था. उन्होंने समायरा के लिए भी खूबसूरत पोस्ट लिखा था. प्रिया ने पोस्ट में कहा था-हैपी बर्थडे, आज तुम 15 साल की हो गई हो. तुम एक समझदार और खूबसूरत लड़की के रूप मे उभर रही हो. हम सभी को तुम पर गर्व है. हम सभी तुमसे प्यार करते हैं.

Advertisement
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 4/7
 नए साल के मौके पर भी प्रिया सचदेव ने जब पूरे परिवार की फोटो शेयर की थी, तो उस फ्रेम में कियान और समायरा को भी जगह दी गई थी. प्रिया करिश्मा के बच्चों को भी अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं.
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 5/7
वैसे तस्वीरों को देख पता चलता है कि करिश्मा के दोनों बच्चे भी प्रिया और उनके बेटे Azarius के साथ सहज महसूस करते हैं.
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 6/7

वो जिस अंदाज में Azarius के साथ फोटो क्लिक करवाते हैं, वो दिखाता है कि उनके रिश्तों में काफी मिठास है.
करिश्मा कपूर के बेटे का बर्थडे, एक्स हसबैंड की पत्नी ने यूं किया विश
  • 7/7
याद दिला दें, पिछले साल Azarius ने अपनी पहली दिवाली सेलिब्रेट की थी. उस मौके को बड़ा बनाने के लिए पूरा परिवार साथ आया था. तब करिश्मा के दोनों बच्चे तो वहां मौजूद थे ही, इसके अलावा प्रिया की पहली शादी से पैदा हुई  बेटी सफाइरा भी मौजूद रही थीं. प्रिया का सफाइरा के साथ भी मजबूत बॉन्डिंग है.


बताते चले करिश्मा और संजय साल 2016 मे अलग हो गए थे. वैसे तो करिश्मा अपने डिवोर्स के बारे में ज्यादा बात नहीं करती लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि संजय उनके साथ मारपीट किया करते थे. उन्होंने ये भी दावा किया था कि संजय उन से कभी प्यार ही नहीं करते थे.

(Instagram)
Advertisement
Advertisement