scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस

करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 1/8
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शजा मोरानी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब उनकी दूसरी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जोआ मोरानी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है. जोआ बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 2/8
जोआ मोरानी का जन्म 29 मार्च, 1988 को हुआ था. कुछ समय पहले ही वे 32 साल की हुई हैं. वे लगभग एक दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने बहद कम ही फिल्मों में काम किया है.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 3/8
जोआ के पिता करीम मोरानी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के करीबी हैं. बहुत कम लोगों को इस बात का इल्म होगा कि जोआ मोरानी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. वो थी शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम.

Advertisement
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 4/8
इसके अलावा साल 2008 में वे अजय देवगन और विद्या बालन की फिल्म हल्ला बोल में असिस्टेंट डायरेक्टर के रोल में नजर आई थीं.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 5/8
साल 2011 में वे ऑलवेज कभी कभी फिल्म का हिस्सा थीं. इस फिल्म में अली फजल लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद साल 2015 में वे कुणाल खेमू संग भाग जॉनी फिल्म में काम कर चुकी हैं.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 6/8
जोआ मोरानी फिल्म निर्माता करीम मोरानी की बड़ी बेटी हैं. उनकी छोटी बेटी शजा मोरानी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 7/8
दोनों बहनें परिवार के साथ जुहू में रहते हैं. यहां पर अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे बड़े सितारे भी रहते हैं. बता दें, इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. लेकिन इलाज के बाद वे घर लौट गई हैं.
करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना पॉजिटिव, बड़ी बेटी हैं एक्ट्रेस
  • 8/8
करीम मोरानी की बात करें तो वे, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने शाहरुख की फिल्म रा.वन और चेन्नई एक्सप्रेस के अलावा और भी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं.


फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement