scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में

करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 1/9
भारत ने 26 जुलाई को 1999 में हुए करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर फतेह पा ली थी. इस दिन को तब से करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे ऑपरेशन विजय की कामयाबी के तौर पर भी देखा जाता है. भारत रविवार को इस खास दिन की एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. सिनेमा में इस जंग के आधार पर तमाम फिल्में बनी हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 2/9
लक्ष्य

करगिल की जंग के बैकड्रॉप में लिखी गई ये कहानी काफी हद तक वास्तविक लगती है. हालांकि ये फिक्शन है जो अपने करियर को लेकर भटके हुए एक लड़के की जिंदगी की दास्तां सुनाती है.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 3/9
फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में प्रीती जिंटा, शरद कपूर, अमिताभ बच्चन, आदित्य श्रीवास्तव, ओम पुरी और बोमन ईरानी ने अहम भूमिका निभाई थी.
Advertisement
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 4/9
LOC: Kargil

साल 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म की स्टार कास्ट काफी लंबी चौड़ी थी. ये फिल्म भी भारत-पाकिस्तान करगिल युद्ध के बैकग्राउंड में लिखी गई थी. भारतीय सेना के संघर्ष को दर्शाती इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 5/9
फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना, अजय देवगन और संजय दत्त ने अहम किरदार निभाए थे. फिल्म उस वक्त काफी लोकप्रिय हुई हालांकि बॉर्डर जैसा जादू नहीं चला पाई.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 6/9
मौसम

साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में थे और सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी भारत-पाक करगिल युद्ध पर थी और इसमें शाहिद ने एक फाइटर पायलट की भूमिका निभाई थी.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 7/9
फिल्म की कहानी में कुछ ऐसी घटनाएं जोड़ी गई हैं जो कि वास्तव में हुई थीं. फिल्म एक लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती है जो 10 साल के दौरान घटीं.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 8/9
टैंगो चार्ली

अजय देवगन और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी व अन्य कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए थे.
करगिल: लक्ष्य से LOC तक,1999 के युद्ध पर बनीं ये फिल्में
  • 9/9
फिल्म में बॉबी देओल ने भारतीय बॉर्डर पर तैनात रहने वाले एक ट्रूपर की भूमिका निभाई थी जिसका नाम तरुण चौहान है. फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम हवलदार मोहम्मद अली है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement