राजधानी में इंडियन ब्राइडल फैशन 2013 वीक शुरू हो गया है. पहले दिन जेजे वाल्या के कलेशन के साथ शोजटॉपर कंगना रनोट और कबीर बेदी रैंप पर चले.
पहले दिन डिजाइनर जेजे वलाया के शो स्टॉपर में रैंप पर राजकुमारी बनकर कंगना रनावत उतरीं तो कबीर बेदी एकदम महाराजा नजर आए.
जेजे वाल्या के डिजाइन किए हुए पोशाक में कंगना बहुत खूबसूरत नजर आईं.
रैंप पर कैमरों को पोज देती कंगना.
अपने खास अंदाज में रैंप पर कबीर बेदी.
पहले दिन डिज़ाइनर जेजे वलाया ने अपने कलेक्शन को कुछ खास अंदाज में पेश हुआ.
इस कलेक्शन में स्पेन और इंडियन कल्चर का अनूठा मेल देखने को मिला.
कंगना रनावत और कबीर बेदी जेजे वलाया के शोज टॉपर रहे.
पहली बार दिल्ली में हो रहे इंडिया ब्राइडल फैशन वीक को शानदार बनाने के लिए ऑर्गेनाइज़र्स से लेकर डिजाइनर्स तक ने कोई कसर नहीं छोड़ी.
रैंप पर खूबसूरत गोल्डन परिधान में रैंप पर वॉक करती मॉडल.
पहले दिन जेजे वाल्या के साथ ही डिजाइनर शांतनु-निखिल ने भी अपना कलेक्शन उतारा.
हैवी लहंगे से लेकर खूबसूरत साड़ियां, शेरवानी, सूट सभी को बेहद एलीगेंट तरीके से पेश किया गया.
खूबसूरत मॉडल इंडो वेस्टर्न स्टाइल में रैंप पर चलीं.
खूबसूरत सुनहरे लिबास में रैंप पर इठलाती मॉडल.
वालया के शो का नाम 'द महाराजा ऑफ मैड्रिड' रखा गया था.
सटल कलर्स के साथ ब्राइट रेड और रॉयल ब्लू कलर ने इस कलेक्शन में जान डाल दी.
इस अनोखे सफेद परिधान में रैंप पर वॉक करती मॉडल.
छह दिनों तक चलने वाले फैशन वीक में जे. जे. वालिया, तरुण ताहिलानी, राघवेंद्र राठौर, शांतनु एंड निखिल, फाल्गुनी एंड शेन पिकॉक, रोहित बल, सुनीत वर्मा, आशिमा लीना, मीरा एंड मुजफ्फर अली, आदर्श गिल, ज्योत्सना तिवारी और रीना ढाका जैसे देश के नामी डिजायनर भाग लेंगे.
आईबीएफडब्ल्यू का मुम्बई में आयोजन साल के अंत में रखा जाएगा.
फैशन वीक के साथ-साथ समारोह में दुल्हनों के परिधानों की प्रदर्शनी भी रखी गई है.
दुल्हनों के परिधानों की प्रदर्शनी में 65 अग्रणी डिजायर और विवाह समारोहों के पेशेवर प्रबंधक ग्राहकों से सीधे बातचीत करेंगे.
पहले दिन रैंप पर डिजाइनर परिधानों के साथ मॉडल्स बहुत खूबसूरत लगीं.
बॉलीवुड के लोकप्रिय डिजायनर मनीष मल्होत्रा भी इसमें शिरकत करेंगे.