कंगना रनौत बॉलीवुड की क्वीन कही जाती हैं. ये बात कंगना ने कई बार फिल्मों में निभाए अपने किरदारों से साबित भी किया है. 13 साल के करियर में कंगना ने कई तरह के रोल किए हैं. फिर वो गैंगस्टर हो या फिर क्वीन. हर किरदार में वैरिएशन है.
कंगना के 13 साल के सफर को देखें तो उनकी अदाकारी के साथ लुक में भी अब तक गजब का बदलाव आया है. कई बार तो ये खबरें भी आईं कि कंगना ने कई सर्जरी कराई हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया.
कंगना की कई बचपन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ये साफ है कि कंगना बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
कंगना को पहली फिल्म 2006 में गैंगस्टर मिली थी. इस वक्त कंगना के कर्ली हेयर ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा था. इस फिल्म में सिमरन के किरदार में जो कंगना दिखी और जो आज कंगना नजर आती है उसमें काफी फर्क है.
फिजिकल अपीयरेंस की बात करें तो कंगना रनौत का लुक साल 2010 के आस-पास काफी बदला हुआ नजर आया था. उस दौरान ये कयास लगे कि कंगना ने लिप्स सर्जरी कराई थी. लोगों ने कंगना की सर्जरी का मजाक भी उड़ाया था. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों को खारिज किया था.
कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग मेरे बदले लुक पर बात करते हैं. हां मैंने पहले से अपना वजन बढ़ाया है. मैं पहले काफी पतली थी.
कंगना ने फिल्म के किरदारों की वजह से कई बार अपने लुक में बदलाव किया है. जैसे 2010 में आई वंस अपॉन टाइम में कंगना का हेयर स्टाइल कर्ली होने की जगह स्ट्रेट नजर आया.
कंगना ने सबसे ज्यादा अपने ड्रेसअप में बदलाव किया है. कंगना का ड्रेसिंग सेंस आज चर्चा में रहता है. फिर वो उनका एयरपोर्ट लुक हो या फिर किसी इवेंट का लुक. कंगना सिम्पल से लेकर ट्रेडिशनल और ग्लैमरस सारे लुक में परफेक्ट हैं.
कंगना अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं. मेडिटेशन करने से लेकर योगा और जिम में एक्सरसाइज करना उनके रुटीन में शामिल है.
कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. इसके बाद उनकी धाकड़ फिल्म आने वाली है. धाकड़ एक्शन फिल्म है, इसलिए ये तो तय है कि कंगना अपनी अदाकारी के साथ फिजिकल अपीयरेंस से भी सबको चौंकाने वाली हैं.