वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है.मगर इसका लॉन्च दूसरी फिल्मों से जरा हटकर था. इस फिल्म के प्रमोशन के लिए शुरुआत से ही फिल्ममेकर नई स्ट्रेटजी बना रहे हैं. इसी का हिस्सा था रियल लाइफ टि्वंस की खोज.
इसके लिए कुछ दिन पहले ही एंट्रीज मंगवाई गई थीं. इसके लिए वरुण धवन ने ट्वीटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था. देश भर से इसके लिए जो भी एंट्रीज आईं, उनमें से कुछ को चुनकर ट्रेलर लॉन्च में शामिल होने का मौका दिया गया.
इन तस्वीरों को देखकर तो प्रमोशन की यह स्ट्रेटजी कामयाब होती ही नजर आ रही है, लेकिन देखना ये होगा कि फिल्म में वरुण सलमान खान जैसा कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल अदा कर रहे हैं. जुड़वा 2 सलमान की साल 1997 में सुपरहिट रही फिल्म जुड़वा 2 का सीक्वल है.
ट्रेलर में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की जोड़ी शानदार दिख रही है. दोनों ही एक्ट्रेस इस रोमकॉम फिल्म में फिट बैठ रही हैं.
ट्रेलर में सलमान खान स्टारर जुड़वा के गानों ऊंची है बिल्डिंग, चलती है क्या नौ से बारा को भी शामिल किया गया है. 90 के दशक के इन हिट गानों पर वरुण, जैकलीन और तापसी को थिरकते देखना मजेदार है.
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और एक्ट्रेस रंभा नजर आईं थीं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर का हिन्दी रिमेक थी. जुड़वा 2 दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.