जिमी शेरगिल बेहतरीन एक्टर्स में शामिल हैं. वे 3 दिसंबर, 1970 को जन्मे थे. जिमी शेरगिल ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इसे संयोग ही कहा जाएगा कि परदे पर कभी उन्हें उनका प्यार नहीं मिला. या तो कोई उनसे उनकी गर्ल फ्रेंड छीन लेता है या बीवी के साथ अवैध संबंध बना लेता है. जिमी हमेशा लूजर की तरह ही दिखाए गए. जानिए इसके कुछ उदाहरण.
जिमी शेरगिल के करियर के शुरुआती दौर में रिलीज हुई फिल्म 'दिल है तुम्हारा' में उन्होंने प्रीति जिंटा को अपने पपेट से भी इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन फिर भी प्रीति ने उन्हें छोड़ अर्जुन रामपाल को चुना.
फिल्म 'मेरे यार की शादी' में उदय चोपड़ा जैसे एक्टर से भी जिमी हार जाते हैं. ट्यूलिप जोशी उदय चोपड़ा का हाथ थामती है ना कि जिमी शेरगिल का.
फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में भी जिमी के साथ स्क्रिप्ट राइटर ने बहुत बुरा किया. पहले तो उन्हें एक कैंसर पेशंट का रोल दे
डाला और जब इस किरदार को प्ले करते-करते आइटम गर्ल का ट्विस्ट आया तो उनकी मौत हो गई.
फिल्म 'बुलेट राजा' में लीड रोल प्ले करने वाले सैफ अली खान और जिमी में से एक को ही गर्लफ्रेंड नसीब होती हैं. जी हां, आप सही
सोच रहे हैं. गर्लफ्रेंड मिलती है सैफ को और जिमी को मिलती है गोली.
फिल्म 'स्पेशल 26' की पूरी कहानी में जिमी शेरगिल
एक लूजर की तरह दिखाए गए हैं. हालांकि क्लाइमेक्स में लोगों को पता चलता है
कि वो लूजर नहीं बल्कि विनर हैं.
फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' में भी जिमी की पत्नी और गर्लफ्रेंड भी उन्हें धोखा ही देती हैं. यही नहीं फिल्म में वह अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड हाथों गोली खाकर अपाहिज हो जाते हैं.