जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में मीडिया के कैमरों में स्पॉट हुईं जाह्नवी फुल स्लीवस डेनिम ड्रेस में नजर आईं. डेनिम लुक को एक्ट्रेस ने न्यूड कलर के बूट्स के साथ पहना था. उनका ये लुक काफी स्टाइलिश नजर आया.
जाह्नवी ने नॉर्मल मेकअप किया था. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ब्लू कलर उनपर काफी सूट कर रहा है. उनकी ड्रेस का फ्रंट साइड जिप स्टाइल इसे और कूल बना रहा है.
जाह्नवी का ये समर लुक काफी रिफ्रेशिंग है. डेनिम लुक को उन्होंने ब्लू कलर के साइड बैग के साथ कैरी किया.
समर में डेनिम लुक ट्रेंड में रहता है. आजकल कई सेलेब्स डेनिम लुक में नजर आ रहे
हैं. इससे पहले करीना कपूर को भी ''वीरे दी वेडिंग'' के प्रमोशन के दौरान डेनिम लुक
में देखा गया.
जाह्नवी फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.
(PICTURES: YOGEN SHAH)