scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार

इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 1/8


एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपनी करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी के लीड रोल निभा कर की थी. इसमें कोई शक नहीं मोना सिंह ने इस शो में अपना बेस्ट रोल किया था. इसके बाद मोना कई सीरियल और रियलिटी टीवी शो में दिखाई दी. हाल ही में वो एकता कपूर के हॉरर शो 'कवच' में एक्टर विवेक दहिया के अपोजिट देखी गई थी और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ कॉमेडी नाइट्स बचाओ में शो को होस्ट करते भी देखा गया.

इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 2/8
शो में जस्सी के सबसे अच्छे दोस्त नंदू का रोल करने वाले एक्टर ​​गौरव गेरा के चुटकी वाले किरदार से वह आज सोशल मीडिया सेनसेशन बन गए हैं. गौरव के नंदू किरदार और उनके चुटकी वाले रोल को उनके फैंस आज भी बहुत मिस करते हैं.
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 3/8
शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी के अरमान सर उर्फ ​​अपूर्व अग्निहोत्री को आखिरी बार 2015 में आए सोनी टीवी के रिएलटी शो 'पावर कपल' में अपनी पत्नी शिल्पा सकलानी के साथ देखा गया था.
Advertisement
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 4/8
टीवी एक्टर राजेश खेरा अपने बेहतरीन अभिनय के साथ किसी भी रोल में जान डाल देते हैं. शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में उन्होंने मैडी, एक गे का रोल प्ले किया था. वह एक्टर राजेश खेरा को सीरियल 'नागार्जुन' में भी देखा गया था.
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 5/8
एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने शो में मल्लिका सेठ की भूमिका निभाई थी. शो में रक्षंदा खान ने अरमान उर्फ ​​अपूर्व अग्निहोत्री की मंगेतर के रोल में दिखी थीं, जो जस्सी से बेहद नफरत करती थीं.
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 6/8
शो में समीर सोनी ने जस्सी के अच्छे दोस्त पूरब का रोल प्ले किया था. हाल ही में समीर सोनी एकता कपूर की वेब सीरीज बेवफा सी वफा में दिखे थे.
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 7/8
'जस्सी जैसी कोई नहीं' में वह जस्सी की फैशनिस्टा कलीग और मल्लिका की सबसे अच्छे दोस्त परी की रोल में दिखी थी. इस समय वह 'परदेस में है मेरा दिल' में राघव की मौसी के रोल में दिख रही हैं.
इतने बदल गए हैं जस्सी जैसी कोई नहीं के किरदार
  • 8/8
एक्ट्रेस जयंती भाटिया ने शो में जस्सी की दोस्त बिंदिया के रोल में दिखी थी. फिलहाल वह सीरियल 'ससुराल सिमर का' में माताजी के किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement