scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?

...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 1/7
इंडियन क्रिकेट टीम के तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये परि‍णीति‍ चोपड़ा नहीं बल्कि एक्ट्रेस-मॉडल एली अबराम हैं. खबरों कि मानें तो हार्दिक इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 2/7
पिछले दिनों हार्दिक के भाई की शादी में एली अबराम काफी खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 3/7
हार्दिक के भाई कृणाल पांड्‍या की दिसंबर में पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी हुई थी. एली शादी की सभी रस्मों में हार्दिक की फैमिली के साथ नजर आई थीं.
Advertisement
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 4/7
पहले खबरे थीं कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और हार्दिक पांड्या के बीच कुछ पक रहा है. सितबंर 2017 में दोनों की ट्विटर हैंडल पर हुई चैट काफी चर्चा में रही थी.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 5/7
परिणीति चोपड़ा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लव इन द एयर की बात की थी.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 6/7
इसका जवाब देते हुए हार्दिक ने ट्वीट किया था कि शायद में जानता हूं कि ये क्रिकेट और बॉलीवुड अगली जोड़ी होगी. फैंस ने भी उनकी इस चैट में हिस्सा लेते हुए दोनों को बधाई भी दी थी.
...तो क्या तूफानी क्रिकेटर हार्दिक को डेट कर रही हैं एली अवराम?
  • 7/7
लेकिन अब एली के साथ हार्दिक के अफेयर की खबर से परिणीति चोपड़ा का दिल टूट सकता है.
Advertisement
Advertisement