scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?

'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 1/7

जेपी दत्ता की फिल्म पलटन काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का पहला वीडियो टीजर भी रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. मूवी के रिलीज के बीच एक मजेदार खबर सुर्खियों में बनी हुई है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, पलटन के एक्टर हर्षवर्धन राणे डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी और पलटन की प्रोड्यूसर निधि दत्ता को डेट कर रहे हैं.

'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 2/7

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर्ष और निधि का अफेयर चल रहा है. वे पिछले कुछ समय से साथ हैं. वे एक-दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं और सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें भी शेयर करते हैं. लेकिन अभी तक किसी ने नोटिस नहीं किया कि वे डेट कर रहे हैं. वे इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.
'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 3/7
वैसे इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. दोनों के अफेयर की चर्चा सही है तो बॉलीवुड की कपल लिस्ट में एक और जोड़ी की एंट्री हो जाएगी.
Advertisement
'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 4/7
बता दें, फिल्म पलटन में हर्षवर्धन राणे को तब कास्ट किया गया था जब अभिषेक बच्चन ने फिल्म छोड़ी थी.
'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 5/7
फिल्म की स्टारकास्ट की वजह से जेपी दत्ता की पलटन चर्चा मे रही थी. अभिषेक ने बिना वजह बताए उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म 'पलटन' छोड़ दी थी. उन्होंने फिल्म यूनिट के लद्दाख रवाना होने से 24 घंटे पहले प्रोजेक्ट से वॉकआउट किया. अभिषेक के इस फैसले से मेकर्स सकते में आ गए थे.

'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 6/7
बता दें, पलटन एक वॉर मूवी 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बनी है. इसमें सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, हर्षवर्धन राणे, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.
'पलटन' के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी को डेट कर रहा ये एक्टर?
  • 7/7
वहीं, हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड में फिल्म सनम तेरी कसम से डेब्यू किया था. इसमें उनकी जोड़ी पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकन के साथ बनी थी. लेकिन ये मूवी उनके फिल्मी करियर के लिए कुछ खास नहीं कर पाई थी.
Advertisement
Advertisement