'द लंच बॉक्स' फिल्म में इरफान खान निम्रत के साथ नजर आएंगे. दोनों सितारे अपनी आने वाली इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं.
फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी, फिल्म की कहानी अंकुर गुप्ता ने लिखी है और निम्रत कौर के किरदार का नाम इला है. इला विधवा हैं और अकेले अपना जीवन काट रही हैं.
फिल्म की कहानी एक लंच बॉक्स की गलती से हुई डिलीवरी से शुरू होती है.
इस गलती से हुई डिलीवरी के बाद सुदीप (इरफान खान) और इला (निम्रत कौर) के बीच लव स्टोरी शुरू होती है.
गलती से हुई लंच डिलीवरी के बाद इला और सुदीप रोज इसी लंच बॉक्स के जरिए नोट्स भेजना शुरू करते हैं.
सुदीप रिटायर होने वाले हैं और बिना देखे ही इला के प्यार में पड़ जाते हैं.