हाल के दिनों में राबर्ट वाड्रा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. कई नामचीन हस्तियों ने वाड्रा के बारे में बहुत-कुछ कहा, पर वाड्रा मौन ही रहे. अब वाड्रा ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर मीडिया में उनको लेकर उठे विवादों पर बड़ी बेबाकी से राय रखी है...
राजनीति में आने के मसले पर: इस क्षेत्र में काफी लोग हैं, जो देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही हमेशा से यह होता रहा है कि लोग 'पावरफुल' बनने के लिए राजनीति में आते हैं. मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि यह बात कोई मायने नहीं रखती है कि मैं कहां हूं. मेरा दफ्तर या मेरा जिम औरों में ताकतवर होने की भावना पैदा कर सकता है. इससे किसी को फायदा हुआ, तो मैं समझूंगा कि पावरफुल बनने का यह तरीका सही है.
अपने बच्चों के बारे में:
अपने बेटे रेहान के बारे में: लक्षद्वीप के अपने पहले ट्रिप के बाद से ही वह 'वाटर बेबी' हो चुका है. उसे न तो पानी की गहराई की फिक्र है, तो ही किसी खतरे का अंदेशा है.
अपनी बेटी मिराया को कहानियां सुनाए जाने को लेकर:
रात को सोने से पहले मैं अपनी बेटी को किताब से कहानियां सुनाना कभी नहीं भूल सकता. कभी-कभी मैं किताब को दूर रख देता हूं और अपनी गढ़ी हुई कहानियां सुनाने लगता हूं.
अपने बच्चों को क्या बनते देखना चाहते हैं: मैं चाहता हूं कि वे अच्छे इंसान बनें. वे वही बनें, जो वे बनना चाहते हैं.
मीडिया में अपनी आलोचना को किस तरह देखते हैं: जब लोग आपके बारे में अच्छा लिखते हैं, तो आप खुद को दुनिया में सबसे ऊपर समझने लगते हैं. जब लोग आपके बारे में बुरी बातें लिखते हैं, तो आप खुद में सुधार करने की कोशिश करते हैं.
प्रियंका गांधी से विवाह के बारे में: हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. शुरुआत तो यहीं से हुई, पर हम दोनों में से किसी ने इसके नतीजे के बारे में नहीं सोचा था.
अपनी 'फैशनपरस्ती' को लेकर: अपने पहनावे को लेकर मैं बचपन से ही काफी सजग रहा हूं. मैं कभी भी बेतरतीबी से कपड़े नहीं पहन सकता हूं. फैशन में मैंने थोड़ा-बहुत काम किया है. यही वजह है कि मैं अलग-अलग स्टाइल में नजर आता हूं. बहुत कम मौकों पर आप मुझे किसी नामी डिजाइनर की ड्रेस में पाएंगे. एक बात और, जब आप अपनी फिटनेस को लेकर चौकस रहेंगे, तो आप जो-कुछ भी पहनेंगे, वह आप पर खूब फबेगा. यह बात मायने नहीं रखती है कि आप क्या पहनते हैं. खास बात यह है कि आप किस तरह पहनते हैं.