इरफान खान के गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री और दुनियाभर के फैन्स को बड़ा झटका लगा है. उनके परिवार के साथ-साथ दुनियाभर के उनके फैन्स उन्हें याद कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और पाकिस्तानी सेलेब्स ने ना सिर्फ इरफान की मौत पर शोक जताया बल्कि उनकी कुछ अनदेखी फोटोज शेयर कर, बीते दिनों को याद भी किया.
इरफान खान के बच्चे उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. ऐसे में अब वे पिता की अनदेखी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इरफान के बड़े बेटे बाबिल ने उनके कॉलेज के दिनों की अनदेखी फोटोज को शेयर किया है. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दिनों की इरफान की इन फोटोज को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, 'NSD'.
इन पुरानी फोटोज में आप यंग इरफान खान को देख सकते हैं. दुबले-पतले इरफान खान उन दिनों में बहुत कमाल के एक्टर तो नहीं थे, लेकिन कभी भी नया कुछ सीखने से पीछे नहीं रहते थे. इनमें से एक फोटो में आप इरफान को होठों में सिगरेट दबाए बैठे देखेंगे. उनसे कुछ दूरी पर एक महिला खड़ी है.
दूसरी फोटो में वे स्टेज पर थोड़े गुस्से में हैं. उनके साथी ने उन्हें पकड़ा हुआ है और नीचे खड़ा कोई व्यक्ति उन्हें कुछ कह रहा है. देखने से लगता है कि वे किसी नाटक की प्रैक्टिस कर रहे हैं या फिर गलती की डांट खा रहे हैं.
वहीं तीसरी फोटो में वे एक थिएटर के नाटक का हिस्सा हैं. उनके साथ नर्स के किरदार में एक महिला और फाइल लेकर खड़ा एक आदमी है. इरफान आदमी को देख रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बाबिल ने इरफान खान की पानी पूरी खाते हुए एक वीडियो शेयर की थी. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था, 'जब आप बहुत दिनों से डाइट कर रहे हो और फिर शूटिंग पूरी होने पर बाहर जाकर पानी पूरी खाएं.'
इरफान खान का देहांत 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ था. वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी से पीड़ित थे. इसके बाद उन्हें कोलन इन्फेक्शन हुआ, जिसके इलाज में उनकी जान चली गई.