दिग्गज बॉलीवुड एक्टर इरफान खान बुधवार को इस दुनिया से विदा हो गए. इरफान ने अपनी एक्टिंग का परचम बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक फरहाया. उनके काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है लेकिन सही मायने में वह एक गजब के कलाकार होने से पहले एक खुशमिजाज और मिलनसार इंसान थे. इरफान अपनी निजी जिंदगी को भी किसी फिल्मी किरदार की तरह जिया करते थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बचपन की प्रेम कहानी के बारे में बताया था जब उन्हें एक दूधवाले की लड़की से प्यार हो गया था.
किस्सा जयपुर का है जब इरफान खान को अपनी दूधवाली की बेटी पसंद आने लगीं. सब उन्हें दीदी बुलाया करते थे और इरफान उनका नाम लिया करते थे. इरफान ने बताया कि वह घर का कोई काम करें या ना करें लेकिन दूध लेने जरूर जाया करते थे.
इरफान ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार उस लड़की को नाम लेकर बुलाया तो उन्होंने बहुत अच्छे से रिएक्ट किया. इसे इरफान पॉजिटिवली ले बैठे और मन में तरह-तरह के ख्याल पालने लग गए.
इरफान खान ने बताया था कि एक बार अगर वो जी भर के देख लेती थीं तो उन्हें लगता था कि बस वो अब कामयाब हो गए हैं. इरफान ने बताया कि उस दौर में वह महज 14 साल के रहे होंगे.
एक रोज जब वह दूध लेने गए तो उस लड़की ने उन्हें एक चॉकलेट दी. चॉकलेट के साथ एक छोटा सा लेटर था. इस लेटर को देख कर इरफान काफी एक्साइटेड हो गए थे. इरफान ने बताया कि उनके मन में लड्डू फूटने शुरू ही हुए थे कि लड़की ने उनसे कहा, "ये लेटर जाकर उसे दे देना."
लड़की किसी और से प्यार करती थी और उन्होंने इरफान को मैसेंजर बनाया था. इरफान ने बताया कि बावजूद इसके उन्हें लगता था कि क्या पता उस शख्स को लेटर देकर आना ही उन्हें भा जाए. वह अपनी कोशिशों में लगे रहते थे. इरफान ने कहा था कि उस दौर में फिल्में भी इस तरह की आया करती थीं जिसमें एक साइलेंट लवर हमेशा कुर्बानी दे देता था.
इरफान ने बताया था कि तब वह इतनी मासूमियत से प्यार करते थे कि वह लेटर खोलकर भी नहीं पढ़ा करते थे. इरफान ने बताया कि वह नमाज में मांगा करते थे कि इसी लड़की से उनकी शादी हो जाए.