टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी अपने को-स्टार विवेक दहिया संग विवाह बंधन में बंध गई. दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से भोपाल में हुई.
शादी में दिव्यांका और विवेक के परिवारवाले और खास लोग ही शामिल थे. सोशल मीडिया पर शादी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
शादी में दिव्यांका और विवेक के परिवारवाले और खास लोग ही शामिल थे.फेरों के वक्त दिव्यांका इस पिंक और येलो कलर के खूबसूरत लहंगे में नजर आई.
दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के बाद अपने पैरों की तस्वीर शेयर की.
पिछले काफी दिनों से दोनों अपनी शादी से जुड़े समारोह को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले इन स्टार्स ने प्री-वेडिंग शूट भी कराया था.
सीरियल 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के जरिए दिव्यांका ने छोटे परदे पर कदम रखा. जिसके बाद वे अब तक कई सीरियल कर चुकीं हैं. वहीं विवेक इन दिनों नये टीवी शो 'कवच...काली शक्तियों से' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस शो को भी अच्छी टीआरपी मिली है.
दिव्यांका शादी में लाल और गोल्डन कलर के लहंगा में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी वहीं विवेक शेरवानी में दिखाई दिए.