बॉलीवुड में कई एक्टर्स को नेम-फेम रातों-रात हासिल हो जाता है, लेकिन इस मुकाम को हर सितारा नहीं संभाल पाता और फिर वह धीरे-धीरे दर्शकों की यादों से धूमिल हो जाता है. आज एक ऐसे ही सितारे की तस्वीर सामने आई है जो सालों से लाइमलाइट से दूर हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की.
इमरान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा, अदिति रॉय हैदरी, निम्रत कौर और डायना पेंटी के साथ इस तस्वीर में नजर आए हैं. ये एक पार्टी के दौरान की तस्वीर है जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर के बाद यूजर्स ने कमेंट कर उनके लुक पर चिंता जाहिर की है. कई यूजर्स ने पूछा कि ये क्या हाल हो गया है?
इमरान खान की तस्वीर देखने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स हैरान हो गए थे और कुछ ऐसा था उनका रिएक्शन.
इससे पहले भी अदिति रॉय हैदरी और डायना पेंटी एक तस्वीर में दिखी थीं. इस तस्वीर में कैटरीना कैफ, कृति सेनन और एकता कपूर भी थीं.
दिया मिर्जा लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दिया मिर्जा ने पिछले दिनों दिल्ली के प्रदूषण पर भी ट्वीट किया था.
पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर भी थीं. निम्रत लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन फिल्म एयरलिफ्ट में वह बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं.