बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस IIFA अवॉर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. यहां सलमान ने अपने फैन्स का कुछ इस अंदाज में शुक्रिया अदा किया.
सलमान खान और जैकलीन की एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में फैन्स पहुंचे थे. फैन्स ने सलमान का बिल्कुल अलग अंदाज में यहां स्वागत किया.
किक मूवी के को-स्टार IIFA अवॉर्ड 2020 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए यहां पहुंचे थे. दोनों के साथ मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद थे.
ये कार्यक्रम इंदौर में हुआ था. सलमान खान के लिए इंदौर बहुत खास भी था क्योंकि यहीं सलमान खान का जन्म भी हुआ था.
सलमान खान इस साल होने वाले IIFA अवॉर्ड को होस्ट करेंगे. सलमान खान को उनके फैन्स होस्ट और एक्टिंग सबमें भरपूर प्यार करते हैं.
अवॉर्ड नाइट को सलमान खान के साथ रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. दोनों की होस्टिंग देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं.
अवॉर्ड सेरेमनी में जैकलीन और कटरीना कैफ की शानदार पर्फोर्मेंस भी होगी. दोनों बेहद शानदार डांस भी करती हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को IIFA का पहला टिकट दिया गया है. कमलनाथ के साथ मंच पर सलमान ने कुछ हंसी मजाक भी किया.