scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन

क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 1/7
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अब सिर्फ सेलेब्रिटीज का एकाधिकार नहीं रह गया. कॉमनर कैटेगरी में आम आदमी भी कंटेस्टेंट बन सकता है. इस बार बिहार की ज्योति कुमारी इसी कैटेगरी में आई थीं. इसके आपको नीचे दी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 2/7
आपको इसके लिये पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप Voot की वेबसाइट या एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 3/7
रजिस्ट्रेशन में आपको अपना नाम, पता, सोशल मीडिया अकाउंट आदि के बारे में बताना होगा. साथी एक वीडियो भी अपलोड करना होगा, जिसमें आप अपने बारे में बताएंगे .
Advertisement
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 4/7
इसके बाद आपको ऑडिशन के लिए सिलेक्ट किया जायेगा. यदि आप ऑडिशन में सिलेक्ट होते हैं तो आप बिग बॉस खेल सकते हैं.
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 5/7
इसके लिये आपके पास भारतीय नागरिकता और 18 वर्ष से अधिक उम्र होना अनिवार्य हैं.
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 6/7
कई लोग बिग बॉस में सिलेक्ट कराने के लिये पैसे भी मांगते है. ऐसे बदमाशों से सावधान रहें. इसके पैसे नहीं लगते.
क्या आपको भी बनना है Bigg Boss का कंटेस्टेंट? ऐसे होता है चयन
  • 7/7
बिग बॉस के लिये ऑडिशन जून में होते हैं. यदि बिग बॉस का अगला सीजन आता है तो आप इसके लिये रजिस्ट्रशन कर सकते हैं. 
Advertisement
Advertisement