बॉलीवुड में किस का किस्सा कोई नया नहीं है.
1933 में बनी फिल्म 'कर्मा' में देविका रानी और हिमांशु राय के किसिंग सीन को बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन माना जाता है.
फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में शशि कपूर और जीनत अमान के बीच फिल्माए गए इस किसिंग सीन ने भी खूब बवाल मचाया.
फिल्म 'बॉबी' में ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन को कौन भूल सकता है.
आमिर खान और करिश्मा कपूर का फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में वो लंबा किसिंग सीन शायद ही कोई भूले.
फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के हॉट किसिंग सीन के बाद इमरान हाशमी 'सीरियल किसर' बन गए.
फिल्म 'धूम 2' में रितिक रोशन और एश्वर्या राय के किसिंग सीन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.
रणदीप हुडा और सुष्मिता सेन का अंतरंग किसिंग सीन.
फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर और शाहिद कपूर का प्यारा सा किस.
रणबीर सिंह और अनुष्का शर्मा का अंतरंग किसिंग सीन भी खूब मशहूर हुआ.
फिल्म 'इश्किया' में अरशद वारसी और विद्या बालन का किस भी खूब चर्चित हुआ.
हालांकि 'जिस्म-2' में तो किसिंग सीन की बाढ़ सी आ गई थी, लेकिन उनमें से इसे सर्वोत्तम कहा जा सकता है.