बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का चलन कम ही देखने को मिलता है. ऐसी फिल्में हॉलीवुड में तो काफी बनाई जाती हैं लेकिन हिंदुस्तान में डायरेक्टर ऐसी फिल्में बनाने से बचते दिखते हैं. अब इसी हफ्ते विक्की कौशल की फिल्म भूत रिलीज होने जा रही है.
फिल्म को लेकर बज तो जबरदस्त खड़ा किया गया है लेकिन पुराने अनुभव कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. पिछले एक साल में रिलीज हुईं 7 हॉरर थ्रिलर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. इन फिल्मों को तो जनता ने भी खारिज कर दिया है. चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ फ्लॉप हॉरर फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिर पर औंधे मुंह गिर गई थीं-