हॉलीवुड फिल्म The Nun के हॉरर से आप खौफजदा हैं तो आपको ये तस्वीरें राहत दे सकती हैं. The Nun की हॉन्टेड नन वाला काला साया अगर आपकी नींदे उड़ा रहा है तो उस वक्त आप जहन में The Nun पर वायरल हो रहे इन मीम्स को याद कर सकते हैं. The Nun फिल्म के हाफ डेमन लुक वाले पोस्टर्स पर बने मीम्स लोगों को खूब गुदगुदा रहे हैं. ये सोशल मीडिया में वायरल भी हैं. आइए देखते हैं सोशल मीडिया में वायरल ऐसे ही चुनिंदा मीम्स...
अनुष्का शर्मा को भले ही इस साल किसी फिल्म के लिए न याद किया जाए. लेकिन सुई धागा में उनके लुक पर बने मीम्स और ट्रोल को जरूर याद किया जाएगा. अनुष्का के सुई धागा के रोने वाले सीन की तस्वीर का प्रयोग सैकड़ों बार किया जा चुका है. अब The Nun के पोस्टर के साथ भी उसे एडिट किया गया है.
पॉपुलर टीवी शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के जेठालाल को शो में अक्सर नॉनसेंस कहते हुए सुना जा सकता है. तारक मेहता के इस डायलॉग को 'ननसेंस' लिखकर और जेठालाल की फोटो का इस्तेमाल कर एक फनी पोस्टर तैयार किया गया है. ये सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.
इस साल रिलीज हुई सलमान की फिल्म "रेस 3" में एक्ट्रेस डेजी शाह के डायलॉग Our business is our Buisness None for your Business को भी The Nun के पोस्टर से जोड़ा गया है. फनी पोस्ट में डेजी शाह को नन बताते हुए टाइटल में लिखा गया है, "The Nun Of your Business."
इंडियन फूड में फेमस जायकेदार रोटी बटर नान को, The Nun के पोस्टर में दिखाते हुए टाइटल दिया गया है- 'द बटर नन.'
अगर "द नन" के पोस्टर में आमिर खान आपको उतने फनी नहीं नजर आ रहे हैं तो गौर से इसका टाइटल जरूर पढ़ें. टाइटल है 'घनन, घनन, घनन'. नन शब्द को आमिर खान की फिल्म "लगान" के गाने "घनन घनन घन" से जोड़कर क्रिएटिवीटी दिखाई गई है.
इंडियन फैन्स के बीच हॉलीवुड फिल्म The Nun के क्रेज को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपने एक रोड सेफ्टी मैसेज में द नन फिल्म के पोस्टर का इस्तेमाल किया है. इस क्रिएटिव पोस्टर में नो पार्किंग के साइन को नन पार्किंग जोन के साथ दिखाया गया है. मुंबई पुलिस ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए संदेश दिया है, 'अगर पार्किंग नो पार्किंग जोन में हो जाए तो सड़कों पर खौफनाक मंजर नजर आने लगेगा.'
साल की हिट फिल्म संजू के पोस्टर में संजू बने रणबीर कपूर का खौफनाक नन का अवतार आपको कैसा लगा?
जानकारी के लिए बता दें हॉरर फ्रेंचाइजी कंज्यूरिंग की पांचवी सीरीज द नन को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दर्शक मिल रहे हैं. कंज्यूरिंग सीरीज की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.