अमेरिका में अश्वेत लोगों के साथ हुए अन्याय की कहानी हम लम्बे समय से सुनते आए हैं. इस साल जॉर्ज फ्लॉयड के साथ पुलिस की हिंसा के केस ने जनता का गुस्सा भड़का दिया. जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई को एक पुलिस अफसर के घुटने तले कुचले जाने से हुई थी और तभी से इस पर विवाद हो रहा है.
अमेरिका की जनता से लेकर हॉलीवुड के स्टार्स तक देश के अश्वेत लोगों की सुरक्षा और आजादी की मांग कर रहे है. ऐसे में #BlackLivesMatter सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा हैं. हॉलीवुड के सतारे और आम जनता लगातार इस प्रोटेस्ट के बारे में बात कर रही हैं.
हॉलीवुड में कई छोटे-बड़े सितारे आए लेकिन कुछ ऐसे थे, जिन्होंने अपनी बड़ी छाप छोड़ी. इन्हीं में कुछ अश्वेत कलाकार भी है, जो सालों के स्ट्रगल के बाद ऊपर उठे और जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. ये वो सितारे हैं, जो दशकों से हॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और आज एक बड़ा नाम बन चुके हैं. आइए आपको बताते हैं हॉलीवुड के उन अश्वेत स्टार्स के बारे में जिनका जादू सभी के सिर चढ़कर बोलता है.
विल स्मिथ
विल स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रैपर की थी. उन्हें 80s के अंत में द फ्रेश प्रिंस के रूप में जाना जाता था. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग शुरू की और सिनेमा लवर्स के फेवरेट बने. साल 2007 में न्यूजवीक मैगजीन ने उन्हें हॉलीवुड का सबसे पॉवरफुल एक्टर बताया था. विल ने अपने करियर में अलादीन, बाद बॉयज, मेन इन ब्लैक, सुसाइड स्क्वाड जैसी बढ़िया फिल्में की हैं. आप उनके नाम का डंका हर तरफ बोलता है.
सामुएल एल जैकसन
मार्वल्स यूनिवर्स के निक फ्यूरी यानी सामुएल एल जैकसन को कौन नहीं जानता. उनके किरदार निक फ्यूरी की दुनिया दीवानी है और इसके अलावा भी कई ऐसे रोल्स सामुएल ने किए हैं, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 70s में की थी. तब से लेकर अभी तक उन्होंने कई बड़ी फिल्मों और टीवी शो जैसे जुरासिक पार्क, किल बिल वॉल्यूम 2, स्टार वार्स, अनब्रेकेबल, डेड मैन आउट संग अन्य में काम किया है.
एडी मर्फी
हॉलीवुड के फेमस एक्टर, कॉमेडियन, सिंगर रहे एडी मर्फी घर घर में फेमस हैं. उन्होंने 80s में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, इससे पहले वो कॉमेडी किया करते थे जो उन्होंने बाद में दोबारा शुरू की थी. एडी ने 48 Hrs, बेवर्ली हिल कॉप्स, ट्रेडिंग प्लेसेस और डोलमाइट इज माय नेम में अपने बढ़िया प्रदर्शन से दर्शकों का दिल खुश किया था और गोल्डन ग्लोबस अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन भी पाया.
मॉर्गन फ्रीमैन
अपनी आवाज के लिए हॉलीवुड से लेकर दुनियाभर में मशहूर एक्टर मॉर्गन फ्रीमैन अपने आप में महान हैं. 60s के समय से हॉलीवुड में एक्टिंग कर रहे मॉर्गन ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिकल थिएटर ग्रुप के डांसर के तौर पर की थी. हॉलीवुड में द शॉशैंक रिडेम्पशन, ग्लोरी, गोन बेबी गोन, ओब्लिवियन, नाउ यू सी मी जैसी फिल्में की हैं.
ड्वेन जॉनसन
ड्वेन जॉनसन, जिन्हें उनके रेसलिंग रिंग के निकनेम द रॉक के नाम से भी जाना जाता है, हॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. द रॉक की दुनिया दीवानी है और उनके करियर को शुरू से फॉलो करती आई है. शुरूआती दिनों में जॉनसन फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे, फिर उन्होंने WWF में रेसलिंग की. इसके बाद वे एक प्रचलित एक्टर बने. द रॉक ने गेट स्मार्ट, जुमानजी, G.I. Joe: Retaliation, हर्कुलस, मोअना, फ़ास्ट एंड द फ्युरिअस फ्रैंचाइजी संग कई फिल्मों में काम किया है.
जेमी फॉक्स
हॉलीवुड के सबसे सम्मानित एक्टर्स में से एक जेमी फॉक्स के काम को दुनियाभर में पसंद किया जाता है. जेमी एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर और कॉमेडियन भी हैं. साल 2004 में आई फिल्म रे में रे चार्ल्स का किरदार निभाकर उन्हें फेम हासिल हुआ था. इसके अलावा उन्होंने मिआमि वाईस, बेबी ड्राईवर, जस्ट मर्सी, Unpredictable संग अन्य बढ़िया फिल्मों में काम किया है. उन्होंने गोल्डन ग्लोब और BAFTA अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं.
माइकल बी जॉर्डन
मार्वल फिल्म ब्लैक पैंथर में किलमोंगर के रोल से सभी का दिल जीतने वाले माइकल बी जॉर्डन, यंग जनरेशन के स्टार हैं. उन्हें अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फिल्मों जैसे Fruitvale Station, क्रीड के लिए जाना जाता है. माइकल ने कई टीवी शोज जैसे The Assistants, फ्राइडे नाईट लाइट्स , द वायर आदि में भी काम किया है.
माइकल जैकसन
अश्वेत सेलेब्रिटीज की बात में माइकल जैकसन का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता. माइकल जैकसन, हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा थे और हमेशा रहेंगे. अपने डांस से लेकर गानों तक से माइकल ने देश और दुनियाभर को नायब तोहफा दिया है, जिसे आज भी लोग याद करते हैं. थ्रिलर, बैड, डेंजरस, हिस्ट्री उनकी मशहूर म्यूजिक एलबम्स थीं. वे हमेशा से जनता के हीरो रहे हैं.
बेयोंसे
हॉलीवुड की क्वीन बी यानी बेयोंसे भी वर्ल्ड फेमस हैं. सिंगिंग ग्रुप डेस्टिनीज चाइल्ड से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाले बेयोंसे ने अपनी खुद की पहली एल्बम को साल 2003 में निकाला था. इस एल्बम का नाम Dangerously in Love था. उन्होंने इसी साल अपने सोलो कॉन्सर्ट्स की शुरुआत की और फिर कभी पलटकर नहीं देखा. बेयोंसे आज अपने आप में एक ब्रांड हैं और उनकी एलबम्स और गाने जनता को खूब पसंद आते हैं.
ओपरा विनफ्री
ओपरा विनफ्री अमेरिका की सबसे फेमस टॉक शो होस्ट हैं. उन्हें अपने टीवी शो The Oprah Winfrey Show के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही ओपरा अपनी सोच को खुलकर रखने के लिए भी फेमस हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं. साथ ही हॉलीवुड के तमाम सेलेब्रिटीज के साथ अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं. ओपरा ने नेटिव सन, There Are No Children Here, सलमा, The Immortal Life of Henrietta Lacks, The Color Purple जैसी हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग भी की है.