रंगो का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर है. होली को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है. बॉलीवुड की होली पार्टियां तो अलग ही समा बांधती हैं. बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक होली पार्टियां देखने को मिलती थीं. एक जमाने में राज कपूर की होली पार्टी का सभी को पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता था. इसी तरह और भी कई ऐसे एक्टर हैं जो काफी धूमधाम से होली मनाते हैं. लेकिन कई फिल्मी सितारें ऐसे भी हैं जो रंगो के त्योहार से भागते हैं. उन्हें होली खेलना पसंद ही नहीं है. ऐसे ही कुछ एक्टर के बारे में जानते हैं-
जॉन अब्राहम उन बॉलीवुड सितारों में शामिल हैं जो होली खेलते ही नहीं है. उनके मुताबिक होली के दौरान कई खतरनाक केमिकल वाले रंगो का उपयोग किया जाता है जिसके चलते पर्यावरण को जबरदस्त नुकसान होता है. सिर्फ यही नहीं जॉन अब्राहम की माने तो होली की आड़ में कई लोग महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हैं. इन्हीं कारणों के चलते जॉन होली खेलना पसंद नहीं करते.
अपने रंग बिरंगे फैंशन सैंस से सभी का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह को रंगो का त्योहार ही रास नहीं आता है. रणवीर को अपने चेहरे पर रंग लगवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वो तो रंगो से दूर भागते हैं. इसके अलावा रणवीर को लगता है कि होली के समय काफी गंदगी फैलाई जाती है. इसके चलते रणवीर होली खेलने से बचते हैं.
करीना कपूर खान को होली के त्योहार से कोई दिक्कत नहीं है. बल्कि वो तो इस त्योहार को काफी पसंद करती हैं. लेकिन जब से उनके दादा जी और महान एक्टर राज कपूर का निधन हुआ है, उन्होंने रंगो का ये खूबसूरत त्योहार खेलना छोड़ दिया है. करीना अपने दादा जी को काफी ज्यादा मिस करती हैं. उनके दादा जी होली की सबसे बेहतरीन पार्टी दिया करते थे, इसी के चलते उनके निधन के बाद करीना ने होली खेलना छोड़ दिया.
एक्टर सूरज पंचोली भी होली खेलना पसंद नहीं करते हैं. उनके मुताबिक वो बचपन में काफी होली खेला करते थे,लेकिन जैसे-जैसे वो बड़े होते गए, उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि होली के चलते काफी पानी बर्बाद किया जाता है. सूरज को ऐसा भी महसूस होता है कि होली पर प्रयोग में लाए जाने वाले खतरनाक केमिकल पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं. इसी के चलचे उन्होंने होली खेलना छोड़ दिया.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को भी ऐसा लगता है कि होली के चलते सिर्फ पानी की बर्बादी होती है. टाइगर को होली पर यूज होने वाले रंगो से भी खासा डर लगता है. पिछले कुछ सालों से टाइगर होली के दिन भी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते हैं. अब क्योंकि वो अपने आप को फिल्मों में इतना व्यस्त कर लेते हैं कि वो ये रंगो का त्योहार भी नहीं खेलते.
सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भी होली नहीं खेलती हैं. वो हमेशा से ही एक इको फ्रेंडली इंसान रही हैं. उनके मुताबिक इस त्योहार पर पानी की बर्बादी तो होती ही है, इसके अलावा जानवरों को भी खासा तकलीफों का सामना करना पड़ता है. उनकी माने तो ये जानवर होली के कमिकल वाले रंगों को खा लेते हैं जिसके चलते वो काफी बीमार पड़ जाते हैं. वैसे अथिया इस त्योहार का काफी सम्मान करती हैं.
एक्टर रणबीर कपूर ने कई सालों से होली नहीं खेली है. वो भी करीना कपूर की तरह राज कपूर को काफी मिस करते हैं. रणबीर को अब रंगो को लेकर कोई क्रेज नहीं रह गया है. कहा तो ऐसा भी जाता है कि बलम पिचकारी के शूटिंग के समय वो बिल्कुल भी सहज नहीं थे क्योंकि वो होली के रंगों को ज्यादा पसंद नहीं करते.
एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी स्किन को लेकर काफी फिक्रमंद रहती हैं. वो अपनी स्किन की काफी केयर करती हैं. ऐसे में वो कभी पसंद नहीं करती कि कोई भी उनके चेहरे पर केमिकल वाले रंग लगा दे. इसी के चलते श्रुति रंगो के त्योहार से दूर भागती हैं. उन्हें भी होली खेलना पानी की बर्बादी लगता है.
(INSTAGRAM)