scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते

हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 1/8
बिग बॉस 13 में भाग लेने के बाद से हिमांशी खुराना की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है. इस दौरान वे आसिम रियाज संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं. लॉकडाउन का टाइम काटने के बाद सिंगर एक बार फिर से काम पर वापस आ गई हैं. मगर इसी बीच वे एक मुसीबत में भी फंस गई हैं.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 2/8
अनलॉक की प्रक्रिया देशभर में शुरू कर दी गई है. इसके बाद से स्टार्स भी अपनी-अपनी शूटिंग में बिजी हो गए हैं. हिमांशी खुराना चंडीगढ़ के एक गांव में शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान किसी ने उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा दिया.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 3/8
हिमांशी का इस बारे में कहना है कि जिसने भी ये किया है जानबूझ कर किया है. मगर हिमांशी ने भी उस शख्स को करारा जवाब दे दिया है जिसने भी ये जुर्रत की है.
Advertisement
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 4/8
हिमांशी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये दुखद घटना साझा करते हुए पंजाबी में उस शख्स को कड़ा संदेश दिया है जिसने भी उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 5/8
हिमांशी ने कैप्शन में लिखा- किसी ने मेरी गाड़ी का टायर खराब कर दिया. ये घटना चंडीगढ़ के पास के एक गांव में की गई. 'तुमने क्या सोचा था. मुझे परेशान करोगे, तुम ये छोटी चीज़ें करके मुझे काम करने से नहीं रोक सकते, ना ही मुझे डरा सकते हो'.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 6/8
बता दें कि हिमांशी खुराना और असीम रियाज की बॉन्डिंग बिग बॉस के घर में खूब पसंद की गई थी. घर से बाहर आने के बाद दोनों ने कुछ म्यूजिक वीडियोज भी साथ में किए.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 7/8
मगर असीम रियाज संग अपने रिलेशनशिप की खबरों पर वे अलग प्रतिक्रिया देती नजर आती हैं. हाल ही में हिमांशी ने एक ट्वीट के जरिए असीम के बारे में बात करते हुए कहा था कि वे खुद को असीम रियाज की गर्लफ्रेंड के तौर पर पुकारा जाना पसंद नहीं करतीं.
हिमांशी की कार पर हुआ हमला, एक्ट्रेस बोलीं- काम करने से नहीं रोक सकते
  • 8/8
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिमांशी खुराना ने सिंगर-कंपोजर मार्शल सहगल के साथ काम किया है. दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो पर काम करते नजर आएंगे. सॉन्ग का टाइटल तमाशा रखा गया है.


फोटोज साभार- @iamhimanshikhurana
Advertisement
Advertisement