निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी और हर्षवर्धन कपूर को मुंबई एक रेस्तरां के बाहर साथ देखा गया. दिलचस्प बात यह है कि हर्षवर्धन यहां बाल्ड लुक में नजर आ रहे थे.
हर्षवर्धन इन तस्वीरों में मुश्किल से पहचान में आ रहे हैं. अपने इस नए
अवतार में पूरी तरह से अलग दिख रहे हैं और शायद अब फिल्म 'भावेश जोशी' में
उनके रोल के बारे में हम कुछ अंदाजा लगा सकते हैं.
निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने फिल्म 'मिर्जिया' में हर्ष के काम से काफी इंप्रेस हुए, इसीलिए उन्होंने हर्षवर्धन कपूर को एक बार फिर अपनी फिल्म 'भावेश जोशी' के किरदार में लेने का फैसला किया है.
फिल्म 'भावेश जोशी' लंबे समय से खबरों में बनी हुई थी. हर बार फिल्म इसकी कास्ट को लेकर बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का विषय बनती जा रही थीं.
बता दें कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर से पहले फिल्म में प्रमुख भूमिका के लिए इमरान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी बात चल रही थी लेकिन दोनो एक्टर्स से इस बारे में कोई जवाब ना मिलने पर निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने हर्षवर्धन कपूर को इस फिल्म में लेने का फैसला किया.