scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!

टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 1/7
टीवी शो हमारी बहू सिल्क लंबे समय से खबरों में बना हुआ है. आरोप है कि शो के कास्ट एंड क्रू को उनका मेहनताना नहीं दिया जा रहा है. शो में काम करने वाले एक्टर जान खान इस बारे में वीडियो बनाकर शिकायत भी की थी. सिने बॉडी, सरकार, शो के प्रोड्यूसर आदि से लगातार बातचीत चल रही है. शो के कई एक्टर परेशान हैं.
टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 2/7


इस बीच अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए शो कि एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने कमाई का दूसरा जरिया खोज लिया है. उन्होंने ऑनलाइन कस्टमाइज्ड राखी बेचने की शुरुआत की है.

टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 3/7

इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए वंदना ने कहा, 'मैंने मई से लेकर अक्टूबर 2019 तक शूटिंग की. लेकिन मुझे अभी तक सिर्फ मई महीने की पेमेंट मिला है. मेरे बकाया लाखों रुपये में है. एक साल से ज्यादा हो गए पैसे नहीं मिले, मैंने अभी तक अपनी सेविंग भी खत्म कर दी है.'
Advertisement
टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 4/7


उन्होंने कहा, 'मुझे नवंबर 2019 में एक शो मिला था मुस्कान, लेकिन वे भी दो महीने में बंद हो गया था. मुझे इस शो के लिए पैसे मिले थे लेकिन वो कितना चलता. इसलिए मैंने राखी बनाना शुरू कर दिया और उन्हें ऑनलाइन बेच रही हूं. इससे मैं खुद को बिजी भी रख रही हूं और कुछ पैसे भी मिल जा रहे हैं.'

टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 5/7

वंदना का कहना है कि राखी बेचकर उनकी कुछ ज्यादा कमाई तो नहीं हो रही है लेकिन इस वक्त जितना भी मिल जाए वही अधिक है.
टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 6/7


घर की दिक्कतों को लेकर वंदना ने कहा कि उनके पति विपुल एक थियेटर आर्टिस्ट हैं. इस महामारी के मौसम में उनके पास भी कोई काम नहीं है. मैंने जनवरी में शो के लिए ऑडिशंस दिए थे लेकिन उसके बाद सबकुछ रुक गया.
टीवी एक्ट्रेस के पास नहीं काम, ऑनलाइन राखी बेचकर कर रहीं गुजारा!
  • 7/7
मालूम हो कि पिछले साल जीटीवी पर लॉन्च हुआ शो हमारी बहू सिल्क अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था. ये शो महज 6 महीने चला था. इस सीरियल में जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे.

शो के कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से रुकी हुई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने टीवी शो मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को शो में काम करने वालों का बकाया देने का आदेश दिया गया है.



Advertisement
Advertisement