scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार

अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 1/6
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' काफी चर्चा में है. फिल्म डिज्नी- हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी होंगे. फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार एक किन्नर के रूप में दिखेंगे. दरअसल, फिल्म में शरद केलकर एक मरे हुए किन्नर का किरदार निभा रहे हैं जिसका भूत अक्षय कुमार पर हावी हो जाता है. अक्षय इस फिल्म में साड़ी पहने बिंदी लगाए, मेकअप किए नजर आएंगे. अक्षय से पहले कई स्टार्स ने पर्दे पर किन्नर का रोल निभाया है. आइए जानते हैं उनके बारे में...

अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 2/6
महेश मांजरेकर
फिल्म रज्जो में महेश मांजरेकर भी ट्रांसजेंडर की भूमिका में थे. महेश मांजरेकर की एक्टिंग की भी काफी सराहना हुई थी.

अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 3/6
सदाशिव अमरापुरकर
महेश भट्ट की फिल्म सड़क में सदाशिव अमरापुरकर किन्नर के रोल में दिखे थे. इस फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
Advertisement
अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 4/6
परेश रावल
फिल्म तमन्ना में परेश रावल ने किन्नर का किरदार निभाया था. उनकी एक्टिंग फैंस के दिल को छू गई थी. ये फिल्म भी महेश भट्ट की थी. फिल्म में पूजा भट्ट, शरद कपूर, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा अहम रोल में थे.

अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 5/6

आशुतोष राणा


फिल्म 'शबनम मौसी' आशुतोष राणा ने किन्नर का रोल निभाया था. वो पूरी तरह से किरदार में उतर गए थे. उनका हाव-भाव काफी अच्छा था. योगेश भारद्वाज ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.
अक्षय से पहले ये दिग्गज निभा चुके हैं पर्दे पर किन्नर का किरदार
  • 6/6

प्रशांत नारायण

फिल्म मर्डर 2 में प्रशांत नारायण किन्नर के रोल में थे. फिल्म में वो लड़कियों को टॉर्चर करता था.
Advertisement
Advertisement