scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल

Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 1/6
हर कोई चाहता है कि उसे जिंदगी में सच्चे और अच्छे दोस्त मिलें, लेकिन दोस्ती निभाना बहुत कम लोग सीख पाते हैं. कुछ बॉलीवुड फिल्में दोस्ती का असल मतलब बताती हैं. Friendship Day पर ये फिल्में देखकर आप इस दिन को खास बना सकते हैं.
Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 2/6
Dil Chahta Hai: दोस्ती पर आधारित फिल्मों की बात आती है, तो यह फिल्म जहन में आ ही जाती है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय कुमार की दोस्ती एक मिसाल के रूप में दिखी.
Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 3/6
Jaane Tu… Ya Jaane Na: 2008  में आई ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म भी दोस्ती को समर्पित है. इसमें जेनेलिया डिसूजा और इमरान खान मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे.
Advertisement
Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 4/6
Queen: इस फिल्म में दिखाया है कि कैसे अलग-अलग देशों के युवा दोस्त बन जाते हैं और प्यार से रहने लगते हैं. ये अपने आप में दोस्ती के नए मायने देती है.
Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 5/6
Munna Bhai MBBS: ये फिल्म भी मुन्नाभाई और सर्किट की दोस्ती को इस रूप में पेश करती हैं कि दर्शक इमोशनल हो जाते हैं. 
Friendship Day: दोस्ती पर बेस्ड ये 5 फिल्में कर देंगी इमोशनल
  • 6/6
3 idiots: ये फिल्म भी तीन दोस्तों की बेमिसाल कहानी है. आर. माधवन का किरदार जहां दोस्त से मिलने की खातिर फ्लाइट कैंसिल कर देता है, वहीं आमिर का किरदार भी अपने दोस्तों पर जान छ‍िड़कता है.
Advertisement
Advertisement