बिग बॉस`11 जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने पहली बार फोटोशूट कराया. इनमें
वे और भी खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं. ये फोटोशूट शिल्पा ने एक मैगजीन
के लिए कराया है.
इसे कैमरे में शूट किया है सेलेब्रिटी फोटोग्राफर माया
ने. माया ने कहा कि शिल्पा पिछले फोटोशूट से इस बार ज्यादा पतली नजर आ रही
हैं.
शिल्पा और माया ने आज तक से खास बातचीत की है. शिल्पा का कहना है कि उनकी खूबसूरती माया ने और बढ़ा दी है. उनके लिए माया ने जो खबसूरत साड़ी सुझाई उसे देखकर शिल्पा खुश हो गईं.
शिल्पा की खूबसूरती को पहले भी माया अपने कैमरे में कैद कर चुकी हैं.
बिग बॉस में भी शिल्पा शिंदे साड़ी में नजर आईं. उन्होंने बिग बॉस के घर में अपने खूबसूरत लुक से सबको दीवाना बना दिया था.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद शिल्पा का ये पहला फोटोशूट है. इस खिताब की विनर बनने के बाद उनकी डिमांड और बढ़ गई है.
शिल्पा ने फिलहाल कोई सीरियल या फिल्म साइन नहीं की है. वे भाबीजी घर पर हैं के निर्माताओं के विवाद के बाद चर्चा में आई थीं.