इंडियन क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का दिल कई बार जीता है. शर्मिला टैगोर से लेकर हेजल कीच तक इसके कई उदाहरण हैं. लेकिन अब मामला थोड़ा सा पलट गया है. अब फीमेल इंडियन क्रिकेटर्स को लुभा रहे हैं बॉलीवुड एक्टर.
शनिवार को इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के'हिटिंग बायस फॉर ए सिक्स'
सेशन में हिस्सा लेने पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी वेदा
कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी ने बॉलीवुड में अपने पसंदीदा
एक्टर्स के बारे में बताया.
सेशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वो किस क्रिकेटर को डेट करना चाहेंगी,
तो उनमें से किसी ने भी किसी क्रिकेटर का नाम नहीं लिया. तीनों का जवाब था
कि वो क्रिकेटर की बजाय एक्टर को डेट करना ज्यादा पसंद करेंगी. जब झूलन
गोस्वामी से किसी एक एक्टर के नाम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा
कि वह बॉलीवुड की बजाय किसी हॉलीवुड एक्टर को डेट करना पसंद करेंगी.
जब स्मृति मंधाना की बारी आई, तो उन्होंने नाम लिया रितिक रोशन का.
उन्होंने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में रितिक सबसे ज्यादा पसंद हैं, इसके
साथ वो अरिजीत का जिक्र करना भी नहीं भूलीं. उन्होंने बताया कि उन्हें
अरिजीत सिंह के गाने सुनना बहुत पसंद है.
वैसे स्मृति मंधाना के बारे में तो यह बात बीते दिनों जाहिर हो ही गई थी कि उन्हें बॉलीवुड सिंगर अरिजित सिंह के गाने बहुत पसंद हैं. केबीसी में हिस्सा लेने आईं स्मृति की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने अरिजीत सिंह से उनकी बातचीत भी कराई थी. और अरिजीत ने फोन पर ही स्मृति को गाना भी गाकर सुनाया था.
इस सवाल पर वेदा कृष्णमूर्ति ने बिना झिझके नाम लिया रणवीर सिंह का. उन्होंने कहा कि वो रणवीर सिंह के साथ डेट पर जाना पसंद करेंगी.
अब आप सोचेंगे कि इन तीनों महिला क्रिकेटर्स में से किसी ने भी किसी इंडियन क्रिकेटर को क्यों नहीं चुना, तो इस पर झूलन ने दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जिंदगी में इतना भी क्रिकेट नहीं होना चाहिए कि डेट पर हम क्रिकेट के बारे में ही बात कर रहे हों. वहीं वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा कि जो भी हमारी पसंद के क्रिकेटर हैं उनमें कोई भी सिंगल नहीं है.